देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। रोजाना कोरोना के मामले 2 हजार के पार जा रहे हैं। पिछ्ले 24 घंटे में कोरोना के 2,323 नए मामले सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना के 192.12 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। कोरोना के डोज लगने के बाद भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन मौत के बढ़ती रफ्तार में कमी आई है। अब तक पुरे भारत में कोरोना के मामले 15 हजार से कम हो चुके है जो अभी 14,996 हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 311 कोरोना के नए मामले सामने आए है। दिल्ली, मुंबई में भी लगातार केसेस बढ़ रहे है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 231 नए मामले सामने आए साथ ही दिल्ली में 530 मामले कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए है. इस तरह से और भी राज्यों में कोरोना के केसेस में वृद्धि हो रही है. महाराष्ट्र में अब तक 77, 32, 552 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके है. एक तरह से देखा जाए तो ये सुधार कोरोना के डोज के कारण ही हुआ है. दो डोज लेने के बाद अगर कोरोना हो भी रहा है फिर भी शरीर उससे लड़ने की शक्ति रखता है. जिससे लोग अब कोरोना संक्रमण से बाहर आ जा रहे है.
कोरोना का आगाज 2019 में हुआ था और अब यानि 2022 तक कोरोना का दौर जारी है. इन दो तीन सालों में न जाने क्या कुछ बदल गया. अभी तो फिलहाल लॉकडाउन की दौर से राहत मिली है. मुंबई में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,62,476 हो गए है जबकि अब तक मौत के आकड़े 19,566 हो गई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!