
बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ रहे मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 100 के पार पहुँच चुकी है. कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए प्रदेश गृह विभाग की ओर से एडवायजरी जारी की गई है. . देश के कई अन्य हिस्सों से भी कोरोना के मामले बढ़ने की सूचनाएं आ रही हैं, ऐसे में एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. देश के साथ कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बिहार में भी पिछले 2-3 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं और एक्टिव केसों की संख्या 100 से पार पहुंच गई.
इसमें विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. साथ ही जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही बूस्टर डोज की भी व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक दी जा सके. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में तेजी लाई गई है. बिना मास्क के कोई भी यात्री किसी भी शहर से पटना एयरपोर्ट के बाहरी परिसर तक न जाए, इसको लेकर जवानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
जिन शहरों में करोना का संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पर अलर्ट है. एयरपोर्ट परिसर में भी बिना मास्क के लोग यहां-वहां न घूम सकें, इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. एयरपोर्ट पर कोरोना जांच सख्ती से करवाया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!