कोरोना वायरस का खतरा दुनियाभर के देशों पर मंडरा रहा है। इस वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के सामने आने के बाद दुनियाभर में लोग चिंता कर रहे हैं कि वो हालात फिर पैदा न हो जाए, जैसा पिछले साल हुआ था।
बताया जा रहा है कि यह वेरिएंट कुछ ही हफ्ते में 60 से ज्यादा देशों में पाया जा चुका है। अब कोरोना वायरस को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है कि पालतू जानवर भी इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं।
हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उनसे लोगों में संक्रमण फैलने तथा खतरा बहुत कम है।
इन जानवरों पर कोरोना की चपेट में आने का खतरा जानकारी के अनुसार कुत्ते, बिल्ली, फेरेट्स, खरगोश, ऊदबिलाव, लकड़बग्घा और सफेद पूंछ वाले हिरण उन जानवरों में शामिल हैं, जो आमतौर पर संक्रमितों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित पाए गए।
अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) ने कहा है कि आपको पालतू जानवरों से संक्रमित होने का डर नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें आपसे संक्रमित होने का डर है।
संक्रमित लोगों या जिन्हें संक्रमित होने का संदेह भी हो, उन्हें अपने पालतू जानवरों, खेती से जुड़े जानवरों उनके वन्यजीवों से दूर रहना चाहिए।
जानकार क्या कहते हैं ?
ओंटारियो पशु चिकित्सा कॉलेज के डॉ. स्कॉट वीज ने कहा, “यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के पास नहीं जाते, क्योंकि आप बीमार हैं या आप संक्रमित हो सकते हैं, तो किसी जानवर के पास भी न जाएं।
सीडीसी के अनुसार सभी जानवरों में संक्रमित होने और गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा नहीं है, दुर्लभ ही ऐसा होता है।
जानवरों में लक्षण भी मामूली ही दिखते हैं। अमेरिका में और अन्य जगहों के कुछ चिड़ियाघरों ने शेरों और अन्य जानवरों का टीकाकरण किया है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनके संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने से वायरस की चपेट में आने का खतरा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!