देश में एक बार फिर से कोरोना लहर की आशंका दिखने लगी है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि भारत में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट BA.2.75, BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री इनकी वजह है। सरकार इस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है।
आंकड़ों में जानें कोरोना की स्थिति क्या है ?
कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या – 4,34,33,345 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत – 5,25,343 कोरोना से मृत्यु दर – 1.21% कुल एक्टिव मामलों की संख्या – 1,22,335 एक्टिव मामले (प्रतिशत) – कुल संक्रमण का 0.28% डेली पॉजिटिविटी रेट – 4.96% ठीक हुए संक्रमित मरीज – 4,29,37,876 है.
Also read : देश में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में 33,750 नए केस, बड़े खतरे का संकेत
टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की स्थायी तकनीकी उप समिति ने पांच से 12 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स और कोवैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दे दी है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि अभी कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में इन दोनों वैक्सीन को शामिल करने पर फैसला नहीं लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि एसटीएससी की 16 जून को हुई बैठक में पांच से 12 साल तक के बच्चों के लिए बायोलाजिकल ई की कोर्बेवैक्स और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा की गई।
इसके बाद बच्चों के टीकाकरण में इन दोनों वैक्सीन को शामिल करने की सिफारिश करने का फैसला किया गया। भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने अप्रैल महीने में पांच से 12 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स और छह से 12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। अभी कोरोना से बन रहे हालत को देखते हुए ये सबसे ज्यादा जरुरी है कि टीकाकरण सबका पूरा हो जाए ताकि हालत ज्यादा न बिगड़े.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!