कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आज एक बार फिर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जो गाइडलाइन दिसंबर में जारी की थी उसे अब 28 फरवरी तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के साथ ही अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं, यही कारण है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों में प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करना जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना के एक्टिव केस 22 लाख से अधिक हो गए हैं.
हालांकि कोरोना से संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या पहले की तुलना में काफी कम है. इसके बावजूद उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 407 जिले में अभी भी कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक दर्ज किया गया है.
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए हमें और सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सभी नियमों का सख्ती से पालन कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो गाइडलाइन तैयार की थी उसका उचित तरीके से पालन करना जरूरी है.
केंद्र ने कहा कोरोना गाइडलाइन पालन करके ही कोरोना महामारी से जंग जीत सकते हैं
पांच स्तरीय रणनीति पर काम करने की जरूरत पर दिया जोर
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हम सभी को पांच स्तरीय रणनीति पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकारण और कोरोना गाइडलाइन का पालन ही हमें कोरोना महामारी की जंग जीतने में मदद करेगा. उन्होंने राज्यों से कहा कि उन्हें कोविड उपयुक्त व्यवहार के मानदंडों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों और सभाओं में फेस मास्क पहनना और सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है. इसके अलावा, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सही सूचना का प्रसार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस दौरान गलत सूचना पर लगाम कसने और नियमित रूप से मीडिया ब्रीफिंग की भी जरूरत है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!