नोरा फतेही को पिछले दिनों कई प्रोग्राम में देखा गया था, और वह कई जगह फोटोशूट भी करवाती नजर आई थीं। उनका लेटेस्ट सॉन्ग डांस मेरी रानी रिलीज हुआ था, और इसका उन्होंने जमकर प्रमोशन भी किया था।लेकिन अब नोरा फतेही को लेकर बुरी खबर आई है। नोरा ने जानकारी दी है कि वह कोरोना से संक्रमित हो गई हैं और इसने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है।
नोरा ने संक्रमित होने की जानकारी दी
नोरा फतेही ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा है, ‘हैलो दोस्तों, बदकिस्मती से मैं इस समय कोरोना से लड़ रही हूं।ईमानदारी से कहूं तो इसकी बहुत बुरी मार मुझ पर पड़ी है। मैं बिस्तर पर हूं और कुछ दिनों के लिए डॉक्टरों की देख-रेख में रहना पड़ेगा। सुरक्षित रहें और उम्मीद करती हूं कि आपने मास्क पहना होगा, यह बहुत तेजी से फैलता है और किसी को भी संक्रमित कर सकता है।ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। मैं इससे जंग लड़ रही हूं, और इस समय यही सबसे अहम भी है। आपकी सेहत से जरूरी कुछ भी नहीं है।अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।’
बॉलीवुड में कोरोना का कहर ज़ारी
बॉलीवुड सितारों का कोरोना वायरस से संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है। नोरा फतेही से पहले अर्जुन कपूर, रिया कपूर के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी। उनसे पहले करीना कपूर और अमृता अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। हालांकि अब वह ठीक हो चुकी हैंl
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कृति सेनन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी शेयर की थी।
फेमस एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। तारा जल्द ही फिल्म ‘तड़प’ में दिखने वाली हैं।
कोरोना संक्रमित स्टार्स की लिस्ट में फेमस एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी शामिल हो गए हैं। सिद्धांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। इसी बीच मुंबई में रह रहे कई बॉलीवुड सितारे भी इस घातक वायरस के संक्रमण का शिकार बन गए हैं । इस लिस्ट में वरुण धवन, रणवीर कपूर और फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली भी शामिल हैं।
यहां भी पढ़ें : झारखंड-बिहार में आज से छायेगा घना कोहरा, बढ़ेगी ठंड
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!