पड़ोसी मुल्क चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. भारत में भी COVID-19 के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. सरकार के स्तर से आमलोगों से सावधानी बरतने की अपील की जाने लगी है. कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे.
इस दौरान कोविड-19 के कारण उत्पन्न होने वाले खतरे से निपटने की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी इस समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे. मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार कोरोना संक्रमण की चौथी लहर से पैदा होने वाले खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
क्या कहते है बिहार के स्वास्थ मंत्री ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा बैठक से पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि बिहार पूरी तरह से तैयार है और अस्पतालों का प्रबंधन भी पूरी तरह से तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति से लेकर दवाइयां और चिकित्सक से लेकर पारा मेडिकल स्टाफ तक जो कुछ भी अनुभव पिछले ढाई साल का रहा है, उनके आधार पर मुकम्मल तैयारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने न्यूज़ 18 से बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चौथी लहर की चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि, बिहार में केवल 17 एक्टिव केस हैं, लेकिन जिस तरह से दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में नए केस बढ़ने की सूचना है, इसे इसका संकेत माना जा सकता है. उन्होंने बताया कि देश में 2000 नए केस प्रतिदिन आने लगे हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में शायद कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ेगा.
बिहार में पूरी तैयारी का दावा
मंगल पांडे ने बताया कि बिहार में कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में औसतन 75,000 जांच रोज हो रही है. टीकाकरण के मामले में बिहार प्रतिदिन पहले से लेकर चौथे स्थान तक रहता है. मंत्रीने कहा कि हम लोग टीकाकरण और जांच पर जोर दे रहे हैं. अगर चौथी लहर आती है तो उसके मद्देनजर अस्पतालों में भी पूरी तैयारी कर ली गई है. मसलन ऑक्सीजन और दवाइयों की मुकम्मल व्यवस्था है.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर अनुमंडल स्तर तक के अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी 18 जिलों के चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी और मंगलवार को बाकी के 20 जिलों के चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक हुई है.
सीएम नीतीश कुमार खुद कर रहे निगरानी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इन सभी चीजों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लगातार संपूर्ण देश का मार्गदर्शन किया जा रहा है और सतत निगरानी और व्यवस्था की गई है, जिससे बिहार में हमलोग कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफल रहे हैं.
AES को लेकर भी तैयारी
AES और और जेई के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसका एक पूरा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) बनाया गया है, जिसके तहत पूरा काम हो रहा है. चिकित्सक से लेकर नर्सेज और आशा कार्यकर्ताओं को इस बारे में प्रशिक्षित किया गया है. सभी पीएचसी तक किट्स पहुंचाया जा रहा है. सभी डॉक्टर को अलर्ट पर रखा गया है. प्रतिदिन उसकी मॉनिटरिंग होती है. एंबुलेंस और गाड़ियों की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है. अपर मुख्य सचिव और चीफ सेक्रेट्री स्तर पर भी मुख्यमंत्री की निगरानी में कई समीक्षा बैठकें हुई हैं. इसका परिणाम सामने दिख रहा है. भीषण गर्मी के बावजूद अभी तक केवल 20 केस आए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!