बिहार आज से पूरी तरह अनलॉक हो गया है. कोरोना को लेकर लगाए सभी प्रतिबंधों को हटा लिया गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी जानकारी साझा की. 14 फरवरी यानी आज से सबकुछ पहले की तरह खुल जाएंगे. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश दिए हैं. बिहार में आज से सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति बहाल कर दी गई है. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग अपनी पूरी क्षमता के साथ अब खोले जा सकेंगे.
शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोले जाने के बाद स्कूलों ने भी एहतियातन कई कदम उठाए हैं. स्कूलों में असेंबली और लंच के समय एक जगह भीड़ न हो, इसके लिए छोटे बच्चों की असेंबली क्लास में ही होगी. तो वहीं लंच का समय हर क्लास के लिए अलग-अलग होगा.
निर्धारित मेहमानों की पाबंदी खत्म
इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अब परीक्षाएं भी ली जा सकेंगी. बिहार के सभी दुकानें भी सामान्य रूप से खुलेंगी. अब शादी, श्राद्ध या दूसरे आयोजनों के लिए मेहमानों की निर्धारित संख्या की पाबंदी भी हटा ली गई है. सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, पार्क-उद्यान, धार्मिक स्थल, पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे.
धार्मिक स्थलों को पहले ही खोल दिया गया था. लेकिन वहां कुछ पाबंदिया थी अब उसे भी हटा लिया गया है. तो वहीं रैली, धरना प्रदर्शन या सांस्कृतिक आयोजन, खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए डीएम से अनुमति लेनी होगी. लेकिन जिलाधिकारी से आदेश लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे.
सीएम ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
इससे पहले शनिवर को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सभी पाबंदियों को हटाने का ऐलान करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है.अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी.
जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है, लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!