कोविड के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है |
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि, “दिल्ली समेत कुछ जगहों पर बीते दिनों में कोविड के मामले बढे़ हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% से भी अधिक हो गई है. कोविड के बढ़ते मामलों के कारण अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है|”
देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
जिसे देखते हुए चौथी लहर की आशंका भी जताई जा रही है. देश के 7 राज्यों के 29 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक है. राजस्थान में कुछ महीनों के बाद एक बार फिर से कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है. अगर मामले बढ़ते हैं तो राज्य सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. फिलहाल इसे लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है |
वहीं, सोमवार तक राजस्थान में 105 कोविड एक्टिव केसेज हैं. जबकि सोमवार तक पिछले सात दिनों में 94 कोरोना पॉजिटिव केस हुए दर्ज हैं. राजधानी की बात करें तो आज जयपुर में 18 नए कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं. बापू नगर में 1, गांधी नगर में 3, जगतपुरा में 1, जयसिंहपुरा खोर में 1, जवाहर नगर में 2, झोटवाड़ा में 1, मानसरोवर में 2, निर्माण नगर में 1, सांगानेर में 1, सिरसी रोड में 1, सोडाला में 1, त्रिवेणी नगर में 1, वैशाली नगर में 1 और बिना पते पर एक केस दर्ज हुआ है |
वहीं, राजस्थान में कोरोना मामले पर SMS मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और RUHS के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि हमारी कंट्री वेस्टर्न और बाकी दूसरी कंट्री से बिल्कुल अलग है. हमारे यहां लगभग 96 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. सीनियर सिटीजन या दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों को बूस्टर डोज लग चुका है. हमारे यहां ग्रुप ऑफ केसेज यानी नई लहर आने की आशंका बहुत ही कम है|
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!