
कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. ऐसे में लापरवाही के कारण हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला पश्चिम बंगाल के एक जिले का है, जहां अस्पताल में लगी आग के कारण कोरोना वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज की मौत हो गई.
अस्पताल प्रबंधन ने हादसे पर अपनी गलती होने से इनकार कर दिया है तो वहीं, जान गंवाने वाली महिला मरीज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. हादसा पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में हुआ है. यहां बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार देर रात आग लग गई.
इस दौरान अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती 60 वर्षीय संध्या रॉय की आग में झुलसकर मौत हो गई. संध्या पूर्वी वर्धमान की ही रहने वाली थीं. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात वी ऑवर्स (1 से 4 बजे के बीच) में हुआ. महिला पहले अस्पताल के राधारानी (जनरल) वार्ड में भर्ती थीं. लेकिन कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.
परिजनों ने की आग बुझाने की कोशिश
आग लगने के बाद शुरुआत में मरीजों के परिजन ही आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन आग ज्यादा फैलने के बाद उनकी हिम्मत जवाब दे गई. मौके पर एक अग्निशमन कर्मचारी को बुलाया गया. कुछ देर बाद पुलिस भी अस्पताल परिसर में पहुंच गई. काफी मशक्कतों के बाद किसी तरह 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
Also read : झारखंड: नक्लियों का उपद्रव गाड़ियों में लगाई आग!
अस्पताल प्रबंधन किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार कर रहा है. हालांकि, इस हादसे की जांच के लिए 5 लोगों की एक कमेटी बनाई गई है. बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल परमबीर सेनगुप्ता ने आज तक को बताया कि हादसे की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!