दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से 344 और लोग संक्रमित मिले तथा चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रही।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 18,60,236 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 26,126 पहुंच गई है।
Also read : बिहार : नवंबर के मुकाबले दिसंबर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है
रविवार को मिले थे 484 नए मामले
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि शहर में एक दिन पहले 42,947 नमूनों का परीक्षण किया गया था। सोमवार को दिल्ली में कोविड के 258 मामले आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत थी।
दिल्ली में रविवार को 484 मामले मिले थे और तीन लोगों की जान गई थी तथा संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत थी। दिल्ली में 13 जनवरी को 28,867 मामले आने के बाद से मामले कम हो रहे हैं।
Also read : सरायकेला खरसावां : जिले में कोरोना के नए मामलों के मद्देनज़र उपायुक्त की लोगों से सतर्क रहने की अपील
देश में मिले 7 हजार 554 नए कोरोना मामले
देश में कोरोना वायरस के मामले घट रहें हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 554 नए केस सामने आए हैं और 223 लोगों की मौत हो गई. देश में कुल केस 42,938,599 हो चुके हैं.
Also read : सरायकेला-खरसावां : 1398 सैंपल जांच में आज मिले 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज
देश में एक्टिव केस की संख्या 85,680 है. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.20 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक दिन में 14,123 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. इससे अब तक देश में 42,338,673 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.60 चल रहा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!