24 घंटों में कोरोना के 13,405 नए मामले सामने आए. 34,226 लोगों की रिकवरी हुईं और 235 लोगों की कोरोना से मौत हुई. वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,81,075 हो गई है |
वहीं 235 मौतों के बाद देश में कुल 5,12,344 लोगों की मौत हुई है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.98 फीसदी रहा. फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,81,075 है. एक्टिव केस संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 फीसदी हैं |
अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 35,50,868 वैक्सीन डोज दिए गए और अब तक देश में कुल 1,75,83,27,441 डोज़ दिए जा चुके हैं.डेली पॉजिटिविटी रेट 1.24% पर चल रहा है.पिछले 24 घंटों में देशभर में 10,84,247 कोविड टेस्ट हुए हैं. वहीं, संक्रमण के प्रसार के बाद से अब तक कुल 76.12 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है |
कल से आज के मामले 16.5 फीसदी कम है.वहीं कल कोरोना संक्रमण के 16,051 नए केस सामने आए थे और 206 मरीजों की मौत हो गई थी.इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 76.01 करोड़ (76,01,46,333) हो गया है.भारत का सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 1,81,075 . पर है सक्रिय मामले 0.42% हैं |
दिल्ली में मिले कोरोना के 360 केस
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 360 नए मामले आए और चार मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 28 दिसंबर 2021 के बाद पहली बार संक्रमण दर घटकर एक फीसदी के नीचे आ गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जो 360 नये मामले हैं, उनमें से 86 पिछले हफ्तों के हैं और रविवार को आईसीएमआर पोर्टल पर जोड़े गये. विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 706 रोगी संक्रमणमुक्त हुए.स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,56,5117 हो गई है, जबकि 26,105 लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को 570 नये मामले सामने आये थे, चार लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.04 प्रतिशत थी. दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे |
ओमिक्रॉन के वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
भारत में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.2 ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BA.2 मूल वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला है. अलग-अलग हुई स्टडी में यह बात सामने आई है. साथ ही स्टडी में इस बात का भी पता चला है कि ओमीक्रोन सब वेरिएंट BA.2 डेल्टा से भी खतरनाक हो सकता है.यह कोरोना की गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!