कोरोना के मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1150 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस अवधि में 4 मरीजों की मौत हुई है.
इसी के साथ देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है, जोकि बढ़कर 11558 पर पहुंच गई है. वहीं अगर संक्रमण मुक्त मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 954 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, चार और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 751 पर पहुंच गई है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मामलों का केवल 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 192 की वृद्धि हुई है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में दैनिक संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,08,788 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है, मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.51 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!