लोकतंत्र पर लगता हो रहे हमले के खिलाफ़ सतत जनांदोलन की ज़रूरत है-मंथन
लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान झारखण्ड जनाधिकार महासभा, झारखण्ड किसान परिषद् व अन्य संगठनों के तत्वावधान में 4 जून को चाईबासा स्थित दिव्य भारती में लोकतंत्र बचाओ समागम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 10 बजे प्रारम्भ हो जाएगा.इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आयोजक संगठन के वरिष्ठ साथी मंथन ने बताया कि साल 2014 के बाद से देश में लगातार संवैधानिक मूल्यों, यथ-न्याय, समता, बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता आदि पर हमले बढ़े. धर्म के नाम पर हिंसा और नफ़रत बड़े पैमाने पर बढ़ी. महंगाई बढ़ी और रोज़गार घटा.
झारखंडी समाज को तोड़ने की कोशिशें बढीं
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ झारखंडी समाज को तोड़ने की कोशिशें बढीं. स्वास्थ्य, शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडी, पेंशन और मनरेगा के बजट में कटौती हुई और जल जंगल, ज़मीन समेत सारे खनिज संसाधनों की लूट बढ़ी. लोकतंत्र पर लगता हो रहे हमले के खिलाफ़ सतत जनांदोलन की ज़रूरत है और इसी को मद्देनज़र रखते हुए 4 जून को यह लोकतंत्र बचाओ समागम का आयोजन चाईबासा में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने तमाम समाजोन्मुखी लोगों से इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाने की अपील की अहै.
बीपीएल श्रेणी के नाम पर अमीरों के बच्चो को मिल रहा लाभ ,विभाग कराए जांच – आजसू छात्र संघ
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!