सत्याग्रह पर बैठे वरिष्ठ साथी पंकज जी व दिनेश प्रियमन जी
हिंदुत्ववादी शक्तियां भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद की एकमात्र ठेकेदार नहीं बन सकतीं-संदीप पांडेय
सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पांडेय ने कहा कि वाराणसी मंडल प्रशासन व भारतीय रेलवे द्वारा साजिश के तहत जिस तरीके से राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ व गाँधी विद्या संस्थान परिसरों को ध्वस्त करने की चाल चली जा रही है वह भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस देश से महात्मा गाँधी के नाम और विचार को ख़त्म करने की उनकी मंशा को दर्शाता है। असल में जब तक लोग गाँधी और उनके विचारों को याद रखेंगे, तब तक हिंदुत्ववादी शक्तियां भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद की एकमात्र ठेकेदार नहीं बन सकतीं।
मज़बूरी में नरेंद्र मोदी जब विदेश जाते हैं तो उन्हें महात्मा गाँधी का नाम लेना ही पड़ता है, क्योंकि पूरी दुनिया तो भारत को गाँधी की नाम से ही पहचानती है। हाल की अमरीका यात्रा में भी मोदी ने गाँधी और मार्टिन लूथर किंग का नाम लेकर स्वतंत्र, समानता, न्याय जैसे मूल्यों की दुहाई दी।
सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) सर्व सेवा संघ व गाँधी विद्या संस्थान को बचाने की लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेगी-वीरेंद्र यादव
सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के उत्तर प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि इस समय देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है – एक गाँधी की और दूसरी हिंदुत्व की। गाँधी का राष्ट्रवाद मानवता पर आधारित सच्चा है, जबकि हिंदुत्व का राष्ट्रवाद नफरत पर आधारित झूठा है। जीत तो सच्चाई की ही होती है। आज भले ही हिंदुत्ववादी शक्तियां हावी हों लेकिन कल उन्हें परास्त होना ही है। सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) जो गाँधी, जयप्रकाश नारायण व डॉ राम मनोहर लोहिया की विचारधारा में मानती है, सर्व सेवा संघ व गाँधी विद्या संस्थान को बचाने की लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!