योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश
झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति रामदास सोरेन के नेतृत्व में टीम जिला पहुंची और एक बैठक की। बैठक के दौरान समिति सदस्य ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आई.टी.डी.ए के परियोजना निदेशक संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।
क्रियांनवयन तथा मासिक समीक्षा सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश
समिति के सभापति रामदास सोरेन के अध्यक्षता में परिसदन सभागार सरायकेला में सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक में क्रमवार विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान माननीय सभापति एवं अन्य सदस्य गण के द्वारा CSR मद से कल्याणकरी योजनाओं का चयन करने उसके क्रियांनवयन तथा मासिक समीक्षा सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण हेतु
बैठक के दौरान अवैध माइनिंग व परिचालन पर नियम-संगत कार्रवाई करने तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ कर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गए । समीक्षा क्रम में विकास कार्य हेतू संचालित निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाकर योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करनें के निर्देश दिए। वहीं विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित प्राप्त शिकायत, नियमित समयावधि में ट्रांसफॉर्मर बदलने तथा आमजनों द्वारा विभिन्न माध्यम से की जा रही शिकायतों पर त्वरित सुनिश्चित के निर्देश दिए गए। साथ ही जिले के औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, तथा खाद्य आपूर्ति में अनियमितता पर कड़ी करवाई करने तथा लाभुकों उचित मात्रा एवं निर्धारित समयानुसार वितरण हो यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
आचार संहिता लगने से पहले तबादलों को लेकर चुनाव आयोग पहुंच रही शिकायतें
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!