प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद सप्ताह
रांची 14 अक्टूबर. प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद सप्ताह (9-15अक्टूबर) के तहत भाकपा माले ने रांची महेन्द्र सिंह भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकाला। मार्च में न्यूज क्लिक के पत्रकारों को अविलंब रिहा करो, प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले बंद करो, पत्रकार आंतकी नहीं – लोकतंत्र के प्रहरी है, अघोषित आपातकाल नहीं चलेगा आदि नारे लगाते हुए विरोध मार्च किया गया। चौक पर प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा – मोदी सरकार सत्ता में आते ही तेजी से कॉरपोरेट हित में शिक्षा नीति, श्रम कानून, कृषि कानून में बदलाव लाने लगी। जब छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान विरोध में उतरे तो उनके उपर झूठे मुक़दमे और देश विरोधी कहकर बदनाम किया गया।
मुख्यधारा की मीडिया को अपना पिट्ठू बना चुकी मोदी सरकार के खिलाफ जब स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकार जनता की आवाज बने तो उन्हे भी आतंकवाद विरोधी कानून UAPA में फंसाकर डराने व बदनाम कर लोकतंत्र की गला घोंटने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में भाकपा-माले के जिला सचिव जगमोहन महतो, नगर सचिव जगरनाथ उरांव, रामेश्वर मुंडा,ट्रेड यूनियन एक्टू नेता भुनेश्वर केवट ,भीम साव , इनामुल हक ऐपवा नेता आइति तिर्की, शांति सेन,मंजू सिंह,सिनगी खल्को,आरवाईए नेता उमेश रवि ,रमेश रवि, दयाल चंद पंडित,दुलाल चंद पंडित आदि प्रमुख नेता शामिल थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!