पटमदा इंटर कॉलेज, जाल्ला में मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर शनिवार को पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला में आयोजित विचार गोष्ठी सह भाषण प्रतियोगिता में शामिल बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह अधिवक्ता चंद्रशेखर टुडू ने कहा, “देश में कोई भी कानून हमारे संरक्षण के लिए ही बनता है।” बुद्धिजीवी मंच पटमदा की ओर से आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है, क्योंकि इससे छात्रों को भी अपने अधिकार के बारे में जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों व अंधविश्वासों को दूर करने की जरूरत है, क्योंकि यह भी मानवाधिकार का उल्लंघन करता है। उन्होंने शिक्षा को सभी समस्याओं का समाधान बताया।
मानवाधिकार वह मानदंड है जो मानव व्यवहार को परिभाषित करता है-डॉ. तरुण कुमार महतो
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पटमदा इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ तरुण कुमार महतो ने कहा कि मानव अधिकार इंसान का प्राकृतिक अधिकार है, जो किसी भी इंसान के जीवन, स्वतंत्रता, समानता और स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार है। यूएनओ ने 10 दिसंबर 1950 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया। इसका उद्देश्य मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है। 1993 में भारत में मानवाधिकार आयोग का गठन हुआ था। हर लड़ाई को ताकत देने व जुल्म को रोकने के लिए हर साल पूरे दुनिया में यह दिवस मनाया जाता है। मानवाधिकार वह मानदंड है जो मानव व्यवहार को परिभाषित करता है। यह वैसा मौलिक अधिकार है जो हर एक इंसान को प्राप्त है।
देश में मानवाधिकार उल्लंघन के काफी मामले हैं-शरत सिंह सरदार
पुलिस हिरासत में मौत, एचआईवी मरीजों से भेदभाव, फर्जी मुठभेड़ में मौत, बाल विवाह समेत कई मुद्दे हैं जो मानवाधिकार के अंतर्गत आता है और उसकी रक्षा मानवाधिकार आयोग करता है। सेवानिवृत्त शिक्षक सह ओसाज संस्था के सचिव शरत सिंह सरदार ने कहा कि देश में मानवाधिकार उल्लंघन के काफी मामले हैं। उन्होंने संस्था के माध्यम से लंबी लड़ाई लड़ते हुए सिलीकोसिस की बीमारी से मरने वाले मजदूरों को सरकार से 4 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने में सफलता हासिल की है, जो बड़ी उपलब्धि है।
घरों में संविधान की एक किताब अवश्य रखनी चाहिए-छात्र फणीभूषण महतो
सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील वरण महतो ने कहा कि मानव को जीवों में श्रेष्ठ माना गया है, इसके बावजूद मानवाधिकार आयोग का गठन करने की जरूरत क्यों पड़ी यह सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि मनुष्यों द्वारा क्रूरता और युद्ध जैसी परिस्थितियों के पैदा होने के कारण ही इसे रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ को आगे आना पड़ा है। एलएलबी के छात्र फणीभूषण महतो ने कहा, “हमें धर्मग्रंथों के साथ-साथ अपने घरों में संविधान की एक किताब अवश्य रखनी चाहिए. इससे मानवाधिकार की रक्षा हो सकती है। प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि पुलिस-प्रशासन की प्रताड़ना ही मानवाधिकार हनन का मामला नहीं है, बल्कि शिक्षक भी अगर बच्चों को ईमानदारी से नहीं पढ़ाते हैं तो यह मानवाधिकार का हनन है।
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal Newshttps://youtu.be/I0wZBSEwfAc
मानवाधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है-कल्याण कुमार गोराई
पटमदा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इंसान को जन्म लेने के साथ ही जो अधिकार प्राप्त होते हैं वह मानवाधिकार कहलाता है। कल्याण कुमार गोराई ने कहा कि मानवाधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है और आज का यह कार्यक्रम भविष्य में बेहतर परिणाम ला सकता है। पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के प्राचार्य डॉ एसके सेन, प्रो. गुरुपद महतो, कमलपुर थाना प्रभारी धीरंजन कुमार, मदन मोहन महतो, विनय कुमार, जगदीश प्रसाद मंडल, ईशान चंद्र गोप, बुद्धेश्वर महतो व गुणधर महतो ने भी संबोधित किया।
7 छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
कार्यक्रम का संचालन प्रो. विश्वनाथ महतो, स्वागत भाषण मंच के सचिव कल्याण कुमार गोराई व धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विजय कुमार मंडल ने किया। मौके पर 7 छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पहला पुरस्कार राजीव हेम्ब्रम, दूसरा सरस्वती महतो व तीसरा रवि सिंह एवं अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से बुद्धिजीवी मंच पटमदा के निदेशक जितेंद्र नाथ महतो, अध्यक्ष गोपाल कुमार, पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के प्रो. केपी महतो, बी विनायक, कमल कुमार महतो, अभिराम महतो, मिथिलेश कुमार, इंटर कॉलेज जाल्ला के प्रो. दिनेश कुमार, गोपाल महतो, हीरालाल महतो, सावित्री महतो, बिरिंची महतो, बाबूराम महतो, वीरेंद्र नाथ महतो, हीरालाल महतो, कृष्ण प्रसाद महतो, महादेव महतो, वासंती महतो एवं झंटू महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!