भाजपा ने लोकसभा में अपना साधारण बहुमत खो दिया है
2014 और 2019 में हुए पिछले दो आम चुनावों के संदर्भ में 2024 का चुनाव परिणाम केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक बड़ा सबक है । भाजपा ने लोकसभा में अपना साधारण बहुमत खो दिया है। एक बार फिर पिछले कई चुनावों की तरह शासकों की नीतियों के कारण वंचित, उत्पीड़ित आक्रोशित मेहनतकश जनता ने शासकों को करारा सबक दिया है। यह चुनाव परिणाम तथाकथित अजेयता को आईना दिखाने का काम भी किया है। सीटू राज्य कमेटी महासचिव विश्वजीत देब ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उक्त बातें कहीं.
सरकार की विनाशकारी नीतियों को बदलने की बार-बार मांग की गई थी
उन्होंने आगे कहा कि देश के मजदूर वर्ग ने स्वतंत्र रूप से तथा किसानों के साथ मिलकर पिछले 10 वर्षों के दौरान, महंगाई, बेरोजगारी , आर्थिक असमानता, शिक्षा, स्वास्थ्य सह सार्वजनिक उद्यमों एवं प्राकृतिक संसाधनों का निजीकरण, किसान – मजदूरों की उपेक्षा, संकटग्रस्त आदिवासी, दलित,अल्पसंख्यक, महिला, वरिष्ठ नागरिक संबंधित मांगों को लेकर लगातार संघर्षरत थे । “देश बचाओ – जनता बचाओ” मिशन के तहत सरकार की विनाशकारी नीतियों को बदलने की बार-बार मांग की गई थी।
यह संदेश भी स्पष्ट रूप से दिया गया था कि यदि नीतियां नहीं बदली गईं तो नीति निर्माता को भी बदला जा सकता है, लेकिन इन सभी मांगों को न केवल नकारा गया, बल्कि विभाजनकारी सांप्रदायिक एजेंडे के तहत एकता को बाधित करने, दमनकारी कानून , प्रशासनिक अत्याचार के जरिए आंदोलनों को कुचलने तथा योजनाबद्ध प्रचार द्वारा इसे बदनाम करने की लगातार प्रयास किया गया ।
केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, कॉरपोरेट-पोषित धनबल के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल और चुनाव आयोग की पक्षपातपूर्ण नीति के बावजूद, इस लोकसभा चुनाव में अधिकांश जनता ने सत्तावादी हमलों के खिलाफ मतदान करते हुए संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा की है । सीटू की झारखंड राज्य कमेटी ऐसे सभी देशवासियों को बधाई दी है, जिन्होंने सत्तावादी हमलों के खिलाफ अभियान में शानदार भागीदारी की है।
सीटू राज्य कमेटी की 21 सूत्री मांगें
सीटू राज्य कमेटी ने 21 सूत्री मांगें दोहराते हुए केंद्र सरकार से विनाशकारी नीतियों को बदलने तथा सभी नवनिर्वाचित सांसदों से इन मांगों के लिए मुखर और सक्रिय होने की भी अपील की है। सीटू लोकतंत्र, संविधान, आजीविका और अधिकार पर हमलों का स्वतंत्र एवं संयुक्त रूप से डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है । सीटू ने राज्य सरकार के समक्ष अपनी लंबित मांगों को दोहराते हुए इन्हें पूरा करने का भी अपील की है । सीटू ने मजदूर वर्ग के सभी तबकों से आह्वान किया कि वे चाहे वे किसी भी प्रकार के स्थायी, कैजुअल ,ठेका अनुबन्धित, अनौपचारिक या गीग कामगार हों , जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा की पहचान से ऊपर उठकर एकजुट होकर, आने वाले दिनों में केन्द्र और राज्य सरकारों से अपनी मांगों के लिए जनवादी संघर्ष में शामिल हो।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!