
संविधान दिवस पर एलबीएसएम कॉलेज में पहुंची घुमंतू पुस्तकालय यात्रा
संविधान दिवस के महत्व को समझा छात्र छात्राओं ने
संविधान दिवस के अवसर पर आज 26 नवंबर को घुमंतू पुस्तकालय यात्रा के छठे दिन लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल महाविद्यालय, करणडीह (जमशेदपुर) में पुस्तकों का स्टॉल लगा, जहां सुबह दस बजे से ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पुस्तकों का अवलोकन एवं अध्ययन किया और विषय वस्तु से संबंधित चर्चा में भाग लिया।
देश का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान संविधान से ही संभव है-डॉ. सुखचंद्र झा
इस अवसर पर विशेष रूप से कॉलेज के वर्चुअल रूम में संविधान का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने शिक्षाविद, समाजसेवी और लेखक डॉ. सुखचन्द्र झा ने स्वाधीनता आंदोलन से लेकर देश की आज़ादी एवं संविधान लागू होने तक के सफ़र के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संविधान देश के नागरिकों के तमाम अधिकारों की रक्षा करता है, अतः इसके मूल्यों की गहरी समझ सभी को होनी चाहिए। देश का सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान संविधान से ही संभव है।
घुमंतू पुस्तकालय यात्रा को मिला इनका सहयोग
ज्ञात हो कि आरंभ युवा मंच द्वारा संचालित इस घुमंतू पुस्तकालय यात्रा को काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, लेखकों, शिक्षाविदों आदि का विशेष सहयोग और समर्थन मिला, जिनमें अरविन्द अंजुम व डॉ. सुखचन्द्र झा-गांधी शांति प्रतिष्ठान, अर्पिता श्रीवास्तव- भारत जन नाट्य संघ (इप्टा), मंथन-जन-मुक्ति संघर्ष वाहिनी, दीपक रंजीत-झारखण्ड जनतांत्रिक महासभा और पीयूसीएल शामिल हैं।
हेट स्पीच पर अंकुश ज़रूरी-अंकुर
आज LBSM College में आयोजित इस विशेष समारोह में आरंभ युवा मंच के अंकुर सारस्वत ने कहा कि देश में कुछ अरसे से हेट स्पीच बढ़ गई है, जिसके कारण सांप्रदायिक माहौल खराब होने लगा है। इस पर नियंत्रण की महती आवश्यकता है। इस दौरान कॉलेज परिसर में संविधान को मानने के संकल्प पट पर छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों ने हस्ताक्षर किए।
26 November constitution day | Mashal News
कई गणमान्य जुड़े इस अभियान से
आज घुमंतू पुस्तकालय यात्रा के साथ आज LBSM College परिसर में वरिष्ठ पत्रकार और वैज्ञानिक चेतना के संयोजक डी एन एस आनंद और वरिष्ठ रंगकर्मी जीतराय हांसदा भी जुड़े और उत्साहवर्धन किया। इस घुमंतू पुस्तकालय यात्रा के सफल संचालन में मुख्य रूप से विकाश कुमार, अंकुर सारस्वत, प्रियांक, शशांक शेखर और प्रदीप का उल्लेखनीय योगदान रहा।
संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ
इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया और राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ। इस अवसर पर कॉलेज को संविधान की उद्देशिका (फ्रेम सहित) भेंट स्वरूप दी गई।आज इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर विजय प्रकाश, प्रो. पी के गुप्ता, प्रो. विनोद कुमार, चंदन जायसवाल, अनिमेष बख्शी (फैकल्टी) समेत अन्य कर्मी और अनेकानेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Constitution Day : क्यों मनाया जाता है भारतीय संविधान दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!