..ताकि समाज में सामाजिक न्याय और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिले
सांसद विद्युत वरण महतो ने आज 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेदकर की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सर्वप्रथम उन्होंने जमशेदपुर महानगर के साकची स्थित जिला कार्यालय पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात साकची स्थित पुराना कोर्ट के गोलचक्कर पर बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा संविधान बाबासाहेब डॉ. अंबेदकर की देन है। उन्होंने शोषित दलित और वंचित समाज के उत्थान के लिए संविधान में ऐसे अनेक प्रावधान सुनिश्चित किए, ताकि समाज में सामाजिक न्याय और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिले।”
Hindu Rashta vs Baba saheb Ambedkar Mashal News
“शिक्षित बनो -संगठित हो – संघर्ष करो”
उन्होंने आह्वान किया कि आज संपूर्ण समाज को बाबा साहब के बताए हुए मार्ग का अनुशरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने बाबा साहेब के प्रसिद्ध वाक्य को दोहराया – “शिक्षित बनो -संगठित हो – संघर्ष करो।” उसके पश्चात उन्होंने भुईयाडीह स्थित बाउरी बस्ती में जाकर बच्चों और महिलाओं के बीच में मिठाई का वितरण किया और उन्हें बताया कि आज बाबा साहब की जयंती है और इस जयंती को हमें उल्लास पूर्वक मनाना है। आज इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, संजीव सिन्हा ,राजीव सिंह ,दीपू सिंह,अजीत कालिंदी ,प्रशांत पोद्दार ,संजय रजक, राकेश मुखी, सतीश मुखी, पंकज सिन्हा, प्रकाश करवा,दिलीप पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस द्वारा ‘समता-संकल्प-संवाद’ का कार्यक्रम आयोजित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!