केंद्र सरकार कॉर्पोरेट्स और अति धनाढ्यों के पक्ष में नीतियाँ बनाने में लगी हुई है
5 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली “मजदूर किसान संघर्ष रैली” को लेकर आज 16 फरवरी को गोलमुरी कार्यालय में सीटू, किसान सभा एवं खेतिहार मजदूर यूनियन का कोल्हान स्तरीय संयुक्त कन्वेंशन आयोजित हुआ, जिसमें तीनों जिलों के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए। किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कॉ. सुफल महतो , महासचिव कॉ. सुरजीत राय, सीटू के राज्य महासचिव, कॉ. विश्वजीत देब के अलावा कॉ. के के त्रिपाठी (सीटू), स्वपन महतो , लोटन दास (किसान सभा) आदि ने कन्वेंशन को संबोधित किया।
जन विरोधी नीतियों को बदलवाने के निर्णायक संघर्षों में शामिल करने का संकल्प
वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय संपदा के उत्पादक मजदूर और किसान के हितों की कीमत पर केंद्र सरकार कॉर्पोरेट्स और अति धनाढ्यों के पक्ष में नीतियाँ बनाने में लगी हुई है। मेहनतकश जनता और देश को बचाने के लिए जिसे बदलना समय की आवश्यकता है। जन जागरण अभियान के माध्यम से सभी मेहनतकशों को देश तथा जनता को बचाने के लिए मौजूदा देश विरोधी, जन विरोधी नीतियों को बदलवाने के निर्णायक संघर्षों में शामिल करने का संकल्प के साथ- साथ 5 अप्रैल की अखिल भारतीय रैली में कोल्हान प्रमंडल से 1000 से अधिक मजदूरों और किसानों की भागीदारी के उद्घोष के साथ अधिवेशन का समापन हुआ।
देश को कॉर्पोरेट्स के हाथों नहीं बिकने दिया जाएगा-सुरजीत सिन्हा
कॉ. सुरजीत सिन्हा ने शासक वर्गों को चेतावनी देते हुए कहा कि न तो देश को कॉर्पोरेट्स के हाथों बिकने दिया जाएगा और न ही मेहनतकशों को उनके गुलाम बनने दिया जाएगा। सपन महतो ने कहा कि 5 अप्रैल की रैली में मेहनतकश लोगों के ज्वलंत मुद्दों, जैसे कीमतों में लगातार वृद्धि, नौकरियों का नुकसान, बेरोजगारी, रोजगार एवं जीवन स्तर की बिगड़ती स्थिति, राष्ट्रीय संपत्ति को निजी कॉरपोरेट्स को सौंपने, अति धनवानों का तुष्टिकरण , शिक्षा , स्वास्थ्य तथा अन्य सभी सेवाएं का व्यावसायीकरण, अधिकारों पर हमले, संवैधानिक और संसदीय मानदंडों और प्रथाओं का उल्लंघन, अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।
कॉर्पोरेट-सांप्रदायिक गठजोड़ को हराने के आह्वान के साथ-साथ वैकल्पिक नीतियों का प्रचार-विश्वजीत देव
विश्वजीत देव ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र में फरवरी व मार्च माह में तीनों संगठनों के कार्यकर्ता रैली, जत्था, पदयात्रा, नुक्कड़ सभा, घर-घर प्रचार के माध्यम से एक लाख परिवारों तक पहुंचकर , जनता की एकता को बनाए रखते हुए , कॉर्पोरेट-सांप्रदायिक गठजोड़ को हराने के आह्वान के साथ-साथ वैकल्पिक नीतियों का प्रचार करेंगे ।
कन्वेंशन से देश के सभी प्रगतिशील और लोकतांत्रिक वर्गों से 5 अप्रैल 2023 को अभियान और मजदूर किसान संघर्ष रैली को हर संभव तरीके से समर्थन देने का आग्रह किया गया ।
जमशेदपुर :फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की सालगिरह पर इप्टा द्वारा मुशायरा का आयोजन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!