राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविन्द्र भवन, साकची में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
10 युवा मतदाताओं के बीच ईपिक कार्ड का किया गया वितरण
जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी कार्यालयों में दिलाई गई मतदाता शपथ
साकची स्थित रविन्द्र भवन सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, डीएसओ राजीव रंजन, डीटीओ दिनेश रंजन, एसओआर दीपू कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, डीपीआरओ(पंचायत) डॉ. रजनीकांत मिश्रा, बीडीओ- बहरागोड़ा राजेश कुमार साहू, सीओ जीतराय मुर्मू तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी व युवा एवं दिव्यांग मतदाता, स्वीप के नोडल, एनएसएस वॉलंटियर आदि शामिल हुए।
मताधिकार के प्रयोग में हर नागरिक को है समान अधिकार, इससे ज्यादा समानता लाने वाला और कोई अधिकार नहीं हो सकता- विजया जाधव
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी अपने मताधिकार के अधिकार को जानें, समझे तथा प्रयोग करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होने कहा कि मताधिकार के प्रयोग का अधिकार एक ऐसा अधिकार है जिसमें मजदूर-अफसर, गरीब-अमीर, चाहे जो कुछ भी असमानता हो, मतदान करने के अधिकार से ज्यादा समानता लाने वाला और कोई अधिकार प्राप्त नहीं हो सकता । उन्होने बताया कि भारत एकमात्र देश है जिसने स्वतंत्र होते ही महिलाओं को मतदान के अधिकार दिए। मतदाता देश के भाग्य विधाता हैं जिनके बेशकीमती वोट से ही देश के नीति निर्माताओं को चुना जाता है, प्रत्येक नागरिक की आवाज है मताधिकार, ऐसे में हम सभी का कर्तव्य भी है कि अपने स्वजन, आसपड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें । नए मतदाता बने युवाओं में मतदान के लिए जोश हो।
मताधिकार आम आदमी का हथियार है-नन्दकिशोर लाल
एडीएएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेते हैं। इस बार जो मतदाता जुड़े हैं उनसे आशा है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे। यह आम आदमी का हथियार है। देश के किसी भी हिस्से में रहें लेकिन वोट जरूर करें।
आधार प्रमाणीकरण में शत प्रतिशत उपलब्धि पर सहा. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 44- बहरागोड़ा को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 44-बहरागोड़ा विस क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजेश कुमार साहू को अपने पोषक क्षेत्र में शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर नये जुड़े युवा मतदाताओं के बीच ईपिक कार्ड का वितरण, 100 प्रतिशत मतदाताओं का आधार से लिंक करने वाले बीएलओ, बेहतर कार्य करनेवाले निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाई गई जिसमें अनिवार्य रूप से मतदान का प्रयोग करने की बात कही। इसके अलावा समाहरणालय सभागार तथा सभी सरकारी कार्यालयों में भी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाया गया।
जमशेदपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला मुख्यालय सभागार में अधिकारियों को दिलाई गई शपथ
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!