
संसद में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को अपमानित करने वाले गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो – माफी मांगो
साकची बिरसा चौक में रविवार शाम 5 बजे जागो संगठन के आह्वान पर तमाम जनवादी -अम्बेडकर वादी, सामाजिक संगठनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया क्योंकि पिछले दिनों संसद भवन के भीतर अमित शाह ने अपने बातें रखते हुए अपने संबोधन में “बाबा साहेब, बाबा साहेब, बाबा साहेब, इतना नाम अगर भगवान का लिया होता, तो स्वर्ग में जगह मिल जाता” ऐसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए अमित शाह ने संविधान के विरोध में जाकर अंधविश्वास और नफ़रत फैलाने का काम किया, जो बहुत ही गंभीर विषय है. इसलिए उसके विरोध में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया और नारा में जोरदार नारे लगाए गए – “अमित शाह इस्तीफा दो”, “उच्चतम न्यायालय अमित शाह पर कानूनी कार्रवाई करो” आदि.
इस कार्यक्रम में बेरना कंडुलना,अनिमा बोस,कनिज फातिमा, शोभा, लखिंदर,गनेश राम, मदनमोहन सोरेन, सन्नी सामद, अस्लम मलिक, सुमंत मुखी, रमेश मुखी, रविन्द्र प्रसाद,धिरज,सम्भू, कार्तिक, जोलेश, राजकुमार,भोगला सोरेन,आदि सामाजिक संगठनों के साथी शामिल हुए

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!