
पिछले नौ साल से मोदी सरकार हर तरह से लोकतंत्र और संविधान को खंडित कर रही है
संविधान दिवस के अवसर पर आज 26 नवम्बर को बिरसा चौक, साकची में पाँच संगठनों की ओर से एक धरना एवं सभा की गयी। इस मौके पर ‘संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ’ के आह्वान का पर्चा भी श्रोताओं और राहगीरों में वितरित किया गया। इस धरना के आयोजक संगठन थे – झारखंड जनतांत्रिक महासभा, डॉ. अम्बेडकर एससी एसटी ओबीसी माइनरिटी वेलफेयर समिति, अम्बेडकर विचार मंच , युनाइटेड मिल्ली फोरम एवं साझा नागरिक मंच।
आदिवासी, दलित, पिछड़ों, स्त्रियों, मजदूरों, किसानों सबकी विरोधी मोदी सरकार
पर्चे में और वक्ताओं के वक्तव्य में संविधान प्रदत सकारात्मक तत्वों का उल्लेख और शासक वर्ग द्वारा उनके लगातार उल्लंघन की परिघटना का जिक्र आता रहा। पिछले नौ साल से केन्द्र के शासन पर काबिज मोदी सरकार हर तरह से लोकतंत्र और संविधान को खंडित कर रही है। मोदी सरकार आदिवासी , दलित , पिछड़ों , स्त्रियों , मजदूरों , किसानों सबकी विरोधी है। इन सभी जमातों यानी आमजनों के हितों और अधिकारों को छीनकर कुछ पूँजीपतियों , सरकारपरस्त सवर्णों और अभिजनों को लाभ और प्रभुत्व दिलाने में लगी है। सार्वजनिक संसाधनों और उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप रही है। आरक्षण के प्रावधानों को लागू नहीं कर रही है। एक कर्ज लेने वाले किसानों पर बेरहमी करती है। दूसरी ओर बड़े पूँजीपतियों के कर्ज माफ करती है ।
संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए 2024 के चुनाव में भाजपा को तरह हराना जरूरी
यह सरकार अपने राजनीतिक विपक्षियों को, विरोध में आवाज और सवाल उठानेवाले समाजकर्मियों को झूठे आरोप लगाकर आतंकित करती है। मोदी ने तो सांसदों, मंत्रियों , लोकसभाध्यक्ष , राष्ट्रपति सबके अधिकार अपने हाथ में समेटकर ; सभी स्वायत्त संवैधानिक संस्थाओं को दबोच कर संसदीय लोकतंत्र को क्षत- विक्षत कर दिया है। संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए 2024 के आगामी चुनाव में भाजपा और मोदी को बुरी तरह हराना जरूरी हो गया है।
इस तरह की बातों से जनमत जगाने के इस कार्यक्रम में कृष्णा लोहार, रायमूल बानरा, रवीन्द्र प्रसाद, सुजय राय, सुशील कुमार, तौहीदुल्ल हसन, दीपक रंजीत ,सुरेश प्रसाद, के एन प्रजापति , शंकर नायक, विष्णुपदो गोप, सोमनाथ पाड़ेया, अजीत तिर्की, जयनारायण मुंडा, गौरी देवी, कुसुम प्रसाद, पुष्पा देवी , श्वेता रानी , श्यमली राय , रूम्पा महतो, चिन्मयी मंडल , जया महतो, राजश्री, अमलेश रजक, मिथलेश दास,शंभु मुखी ,अशोक चौधरी , प्रकाश विश्वकर्मा , रामपलक चौधरी , गौतम बोस, राजकुमार दास , विकास कुमार, संतोष गुप्ता, निमाई गोप , सुनील राय , महेश प्रसाद, प्रेमचंद , जगत , अशोक शुभदर्शी , सुखचन्द्र झा, राजकुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा , सुनील कुमार राय , खेमचन्द्र वर्मा , देवाशीष , मुश्ताक अहमद , मो. शाहिद , चन्द्रशेखर रजक , शशि कुमार , मंथन, राकेश, वरूण , सुनील विमल आदि की उल्लेखनीय भागीदारी रही ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!