
शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार के मुद्दे पर एकजूट आवाज उठाने की अपील
बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती पर हज़ारीबाग के शार्क कार्यालय में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के लिए आगे आकर इसे गहराई से आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
Hindu Rashta vs Baba saheb Ambedkar Mashal News
चर्चा के दौरान यह कहा गया कि वर्तमान स्थिति में विशेषकर नव युवकों में शिथिलता शोचनीय है। इसलिए युवा वर्ग से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर तथा उनके द्वारा रचित देश के संविधान के अध्ययन एवं मनन की अपील की गई। साथ ही यह आह्वान किया गया कि हर समुदाय को अंधविश्वास छोड़ कर अपने संवैधानिक अधिकार, जैसे- शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार के मुद्दे पर एकजूट आवाज उठानी चाहिए।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!