
जिला कांग्रेस कमिटी प, सिंहभूम की ओर से शनिवार को जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन से “बापू,जय भीम,जय संविधान” कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में संविधान मार्च निकाला गया, जो शहर के प्रमुख चौक-चौराहो का भ्रमण कर शहीद पार्क चौक पहुँचा वहाँ पर मार्च का समापन किया गया। मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने हाथों में संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लेकर तथा हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर जय बापू , जय भीम, जय संविधान आदि के जोरदार नारेबाजी की ।
अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर जो टिप्पणी की है, वह निंदनीय – सोनाराम सिंकु
मार्च को संबोधित करते हुए जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर जो टिप्पणी की है, वह निंदनीय है। जिस संसद में संविधान को लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल आधार माना जाता है, वहाँ गृह मंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया है, जिसे कांग्रेस व देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। गृहमंत्री जब तक इस्तीफा नहीं दे देते है, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी – विजय खां
प. सिंहभूम जिला के प्रभारी सह पर्यवेक्षक विजय खां ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी , वर्तमान में देश की जो हालात है उसका जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी है । वह देश को जिस दिशा की ओर ले जाना चाहते है वह दिशा संविधान से हटकर है । इसी कारण लगातार संविधान पर हमला किया जा रहा है । हम सभी को हक और अधिकार देने का कार्य डॉ०भीमराव अंबेडकर के प्रयास से हुआ है , इसे खत्म करने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह डॉ०अंबेडकर का अपमान करने से भी नहीं चुके है।
डॉ. अंबेडकर का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – प्रिंस सिंह
सह-पर्यवेक्षक प्रिंस सिंह ने कहा कि इस मार्च के माध्यम से देश के गृह मंत्री से संविधान निर्माता के अपमान का बदला पूरे देशवासी जरूर लेंगे । देश संविधान से चल सकता है, देश में संविधान और डॉ. अंबेडकर का अपमान कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । मार्च के अंत में संविधान की प्रस्तावना का पठान कर अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
जिसके बाद नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष तथा नगर अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने किया।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रदेश कांग्रेस के देवेन्द्र नाथ चांपिया , सुनीत शर्मा , त्रिशानु राय , अशरफुल होदा , लक्ष्मण हासदा , आनंद सिंकु , प्रकोष्ठ-विभाग संगठन के अध्यक्ष तथा चेयरमैन नितिमा बारी , रंजीत यादव , अनीश गोप , सुरज मुखी , जहाँगीर आलम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , ललित दोराईबुरु , मनजीत प्रधान , विजय सिंह सामड , सोनाराम कोड़ाह , सीताराम गोप , संजय हेम्ब्रम , साकारी दोंगो , सिकुर गोप , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , रमेश ठाकुर , वरीय कांग्रेसी राजेश शुक्ला , जय प्रकाश महतो , संजीत तिरिया , सुरसेन टोपनो , लियोनार्ड बोदरा , जानवी कुदादा , मंजु बिरुवा , हरि राव , शरण मंडल , राखी सलूजा , राधा मोहन बनर्जी , मालती कालुंडिया , क्रांति तिरिया , राजू हेम्ब्रम ,
मथुरा चांपिया , रीता पुरती , लक्ष्मी बेसरा , अशोक मुंडरी , रानी सुंडी , संतोष सिन्हा , सुभाष राम तुरी , मो०असलम , बिजय सिंह सुंडी , नन्द गोपाल दास , गुरुचरण सोनकर , मामूर काशमी , सिंगराय गोप , बचन खान , अजीत कांडेयांग , भोलेनाथ बोदरा , पोंडेराम कोड़ाह , दिनेश प्रधान , दानिश हुसैन , सुरज प्रजापति , सचिन बिरुवा , संजु कुंकल , कोलाय सावैयां , पूर्ण चन्द्र सावैयां , हरि चरण कुमार , बिरेन्द्र हेम्ब्रम , कमल लागुरी , मोहन बोबोंगा , संतोष नाग , जेना पुरती , राजेन्द्र सुंडी , बिश्वजीत बारीक , मकरध्वज सरदार , मो.जावेद , रघुनाथ राऊत , बबलु सिंकु , जितेन कुमार , भरत हेस्सा , सुशील दास आदि मौजूद थे ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!