भारत की सबसे मशहूर और सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ में नौकरी देने के नाम पर टीसीएस के बड़े अफसरों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. टीसीएस ने कार्यवाई करते हुए रिसोर्स मनेजमेंट ग्रुप से चार सीनिर एग्जीक्यूटिव्स अफसरों को निकाल दिया है और ग्लोबल हेड ईएस चक्रवर्ती को छुट्टी पर भेज दिया है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रकरण में शामिल अफ़सरों ने नौकरी देने के बदले कई स्टाफिंग फ़र्मों से कमिशन लिए. हालाँकि कंपनी से निकाले गए अफसरों का नाम अभी उजागर नही किया गया है.
व्हिसलब्लोअर के लेटर से इस घोटाले का सच सामने आया
टीसीएस को इस घोटाले का बारे में एक व्हिसलब्लोअर से पता चला, जिसने कंपनी के CEO और COO को एक लेटर लिखा. लेटर में उसने दावा किया कि RMG ग्लोबल हेड ईएस चक्रवर्ती स्टाफिंग फ़र्मों से नौकरी देने के बदले रिश्वत लेते है . टीसीएस ने इसके बाद चीफ़ सिक्योरिटी अजित मेनन को शामिल कर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया.
रिश्वतखोर अफसरों ने नौकरी देने के नाम पर 100 करोड़ कमाए
इस मामले के जाँच में यह भी पता चला कि 3 साल में कम्पनी द्वारा कॉन्ट्रैक्टर्स सहित 3 लाख लोगों को पर रखा गया जिसके मुताबिक घोटाले में शामिल अफसरों ने कम से कम 100 करोड़ की कमाई की है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!