पश्चिमी सिंहभूम के चाइबासा में प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में स्किल विश्वविद्यालय खुलेगा।
इसपर दो से तीन सौ करोड़ की लागत आएगी। यहां से पढकर निकलेंगे तो 15 – 20 हजार की नौकरी उनके हाथ में होगी।
उधर, चाईबासा एसोसिएशन मैदान में सहाय खेल योजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि खेल और पर्यटन के माध्यम से झारखंड के जंगल जो गोलियों की आवाज के बारे में मशहूर है वह दिन दूर नहीं कि वहां खिलाड़ियों के ठहाके और हंसी सुनाई देंगे। आप लोग अपना हुनर निखारने के लिए तैयार रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भारत में एक अनोखी योजना है। हमारा यह प्रयास है कि बाहर के लोगों में राज्य के प्रति जो चित्र है उस चित्र को बदल सकें। युवाओं को जोड़ने के लिए कई क्षेत्र सोचते-सोचते यह ख्याल आया कि हम नौजवानों के माध्यम से उन चित्रों को बदलने का प्रयास करें। इसके लिए खेलकूद और कला संस्कृति विभाग ने एक योजना तैयार की।
पंचायत से लेकर जिला स्तर तक खेल का आयोजन
पंचायत से लेकर जिला तक खेल का आयोजन होगा। खेल के माध्यम से सुदूर जंगलों में हम एेसा वातावरण बनाने को प्रयासरत हैं एक मुस्कान के साथ खुशहाल भरा वातावरण तैयार हो। उन्होंने कहा कि खेत खलियान में, शहरों में एक ऐसा वातावरण सृजन करने का हमारा प्रयास है, जिसके माध्यम से हमारे नौजवान विशेषकर हमारे झारखंडी नौजवान जोअबहुत सीधे साधे भोले भाले हैं कोई भटका ना सके । कोई इसको गलत रास्ता दिखा ना सके । हम एक रास्ता आप लोगों के लिए खोलना चाहते हैं। एक राह बनाने का हमारा प्रयास है । सहाय खेल योजना में लगभग 17000 लड़के लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है । इस खेल का हिस्सा बनने के लिए क्षेत्र में कार्यक्रम होना है। यह आपकी संस्कृति के साथ जुड़ी हुयी योजनाएं हैं। जिसके माध्यम से आप अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
रोजगार का भी होगा सृजन
आप रोजगार भी सृजन कर सकते हैं। आप खुद के साथ-साथ और बेरोजगार को रोजगार दे सकते हैं। मैं जानता हूं कि एक दिन में यह नहीं होगा। परिवर्तन कोई जादुई छड़ी नहीं है कि घूमा दिया और हो गया। आपके हाथों से, आपके घर, आपके माता पिता को जिम्मेवारी उठाने के लिए तैयार होना है । झारखंड विकास कर पाएगा जब हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीण किसान मजदूर अपने पैरों पर खड़े होंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!