समुदायिक भवन में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्रेडिट लिंकेज आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन
आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस ऋण मेला में लगभग 210 लाभुकों के बीच 46 करोड़ के ऋण का वितरण
आजादी के अमृत महोत्सव पर समुदायिक भवन सरायकेला में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्रेडिट लिंकेज आउटरीच (ऋण मेला) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित की जा रही कई योजनाओं के बारे में ध्यान आकृष्ट कराते हुए पिछले कुछ सालों में केंद्र सरकार की पहल पर बैंकिंग प्रणाली में व्यापक सुधार होने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त ने भी अपने जीवन में शिक्षा प्रदान करने के दौरान (IAS बनने के पूर्व) बैंक द्वारा प्रदान की गई शिक्षा लोन का उदाहरण देते हुए बैंक को जीवन की कई खुशियों एवं समस्याओं, जैसे व्यवसाय/रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, वाहन इत्यादि के समय बैंक से जुड़कर लाभ लेने की अपील की।
…ताकि ग्राहक रोजगार हेतु बैंकों से ऋण लेने के लिए आगे आएं-अरवा राजकमल
उपायुक्त ने कहा कि जिले के सीडी रेसीओ 50% से अधिक है और यह दर्शाता है कि बैंककर्मी लाभुकों को विभिन्न प्रकार से ऋण योजनाओं से जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह संख्या आगे और बढ़ेगी मुझे ऐसी उम्मीद है।“ उपायुक्त ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को वित्तीय टर्म के बारे में लोगों को अच्छे तरीके से बताएं, ताकि वे रोजगार करने के लिए बैंकों से ऋण लेने के लिए अग्रसर हो सकें. उन्होंने कहा कि सभी बैंक वित्तीय सेवाओं की सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर रहें और लोगों को जोड़ने का काम करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने अपने जीवन में बैंक से जुड़े कई उदाहरण देते हुए लोगों को बैंक से जुड़कर लाभ लेने की अपील की।
Changing Lives Through Handicraft | Mashal News |
210 लाभुकों बीच लगभग 46 करोड़ के ऋण वितरित
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों के 210 लाभुकों (1 SHG समूह सहित) के बीच लगभग 46 करोड़ के ऋण वितरित किए। साथ ही विभिन्न बैंको में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक कर्मियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अन्य मंचाशीन अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावे LDM वीरेंद्र कुमार शीत, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सहायक नजारत उप समहर्ता, DPM JSLPS एवं अन्य पदाधिकारी एवं बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
झारखण्ड : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से लाभान्वित हो रहे युवा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!