
आजकल मोबाइल नेटवर्किंग कंपनियों में अच्छे प्लान की होड़ मची है. हाल ही में रिलायंस जीओ ने बहुत ही शानदार सस्ता प्लान लॉच किया है. जिसमें Netflix, Amazon Prime Hotstar सबकुछ फ्री मिल रहा है.
बताया जा रहा है कि इस प्लान ने एयरटेल व वीआई कंपनी को खासा नुकसान दिया है. यही आप भी सस्ते प्लान का इंतजार कर रहे हैं तो ये प्लान आपके लिए भी मुफीद हो सकता है. ये प्लान ऐसे ग्राहकों के लिए किफायती है जिन्हे ज्यादा डाटा OTT की मेंबरशिप की तलाश है.
आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत 400 रुपये से कम है इसमें कॉलिंग डेटा के साथ Netflix, Amazon Prime Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी आपको देगी. दरअसल हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 399 रुपये कंपनी ने रखी है. बताया गया कि यह एक पोस्टपेड प्लान है. कई यूजर्स पोस्टपेड प्लान को महंगा समझने की भूल कर बैठते हैं, लेकिन यहां हम आपको बताएंगे कि यह किस तरह आपके पॉकेट के लिए सही है.
ये सुविधा
इस प्लान में आपको हर महीने 75 जीबी डेटा कंपनी देती है. यानी आप हर दिन चाहें तो 2.5 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं 75 जीबी डेटा यदि आप खत्म कर देते हैं तो इसके बाद 10 रुपये प्रति जीबी का चार्ज कंपनी आपसे लेगी. इसमें 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी आपको मिलेगी. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग रोज 100 SMS कंपनी आपको देगी. सबसे मुख्य बात आपको Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, JioTV, JioSecurity, JioCloud की भी सुविधा कंपनी दे रही है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!