इस नवंबर माह में कुल जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये का हुआ है। इस महीने हुआ यह जीएसटी संग्रह पिछले महीने के संग्रह को पार कर गया है, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी प्रकाश में आई है।
टूटा अक्तूबर में बना रिकॉर्ड
गत माह के जीएसटी संग्रह ने अक्तूबर में बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गातव्य है कि अक्तूबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा था। गत माह त्योहारों का मौसम था, इसके कारण मांग में आई तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर स्पष्ट रूप से देखने को मिला था, जो अब तक जारी है। नवंबर 2021 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर शामिल है।
तुलनात्मक दृष्टि से 25% का ज्यादा संग्रह
आज, बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक़ नवंबर माह के लिए GST राजस्व नवंबर 2020 की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है और नवंबर 2019 की तुलना में 27 फीसदी ज्यादा। इससे सरकारी राजस्व में बढ़ोत्तरी हो रही है, जो देश की तरक्की के नज़रिए से अच्छा है।
साल 2017 में वजूद में आया था जीएसटी
वस्तु एवं सेवा कर (GST) जुलाई’ 2017 में लागू किया गया था। तब से लेकर अब तक सबसे ज्यादा कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपए का रहा है। यह रिकॉर्ड इसी साल अप्रैल में था। अक्तूबर में कुल 7.35 करोड़ ई-बिल जनरेट किए गए। इसका तात्पर्य यह हुआ कि उसकी राशि नवंबर में सरकार के पास आई है। यह अलग बात है कि कई राज्यों को GST का केन्द्र के पास से करोड़ों का बकाया है, जिसकी वजह से कई बुनियादी ज़रूरतें वे पूरी नहीं कर पा रहे हैं.
ज्ञात हो कि सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय माल और सेवा कर, एसजीएसटी का मतलब राज्य माल और सेवा कर और आईजीएसटी का अर्थ एकीकृत माल और सेवा कर होता है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!