दुनिया में अमूमन हर आदमी अपना और अपने परिवार के भरण पोषण के लिए नौकरी करता है और बड़ी मुश्किल से पैसे बचा कर ज़रूरतों को पूरा करता है |
वहीँ दूसरी तरफ हम रोज़ कहीं न कहीं किसी भिखारी को भीख मांगते देखते है और उनकी दयनीय हालत पर तरस खाकर कुछ पैसे या खाने को कुछ दे भी देते हैं । मदद करनी भी चाहिए क्योंकि ऐसे कई बेबस लाचार लोग भी है जिनके पास खाने तक तो नही और भीख मांगकर अपना गुज़र बसर करते हैं ।
लेकिन वहीं उनमें से ऐसे भिखारी भी हैं दुनिया मे जो भीख देने वाला से कई गुना ज्यादा अमीर और करोड़ो की संपत्ति का मालिक हो । कुछ भिखारी आपसे ज्यादा पैसे कमाते हैं यह बिल्कुल सच है|
है करोड़पति लेकिन फिर भी मांगते हैं भीख
आज हम आपको भारत के ऐसे ही सबसे अमीर 5 भिखारियों के बारे में बताएंगे | भारत के इन सुपर-रिच भिखारियों के पास अपार्टमेंट में फ्लैट हैं, बहुत सारी संपत्तियां हैं और बड़ा बैंक बैलेंस हैं लेकिन फिर भी, वे सड़कों पर भीख मांगते हैं |
पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे अमीर भिखारियों की लिस्ट में जो सबसे पहला नाम है भरत जैन का है |
आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही टॉप 5 करोड़पति भिखारियों पर।
1.भरत जैन :
भरत देश के नम्बर 1 सबसे अमीर भिखारी है। वो अक्सर मुंबई के परेल एरिया में भीख मांगते हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार उनके पास अपार्टमेंट में दो फ्लैट हैं जिनकी कीमत 70 लाख रुपये प्रति फ्लैट है । मतलब ये कि उनके पास एक करोड़ 40 लाख की तो यही संपत्ति हैं । इसके अलावा वह प्रति माह लगभग 75,000 रुपये भीख मांगकर कमाते भी हैं ।
2. लक्ष्मी :
सबसे अमीर भिखारियों की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आती हैं कोलकाता की लक्ष्मी जो कि 1964 से कोलकाता में सिर्फ 16 साल की उम्र से भीख मांग रही है। अपने 50 से अधिक वर्षों के जीवन में इन्होंने भीख मांग-मांग कर लाखों रुपये जुटा लिए । ये अपने पैसे बैंको में जमा करती है। ये आज भी रोज़1 हजार रुपये भीख मांगकर कमाती है ।
अगर महीने के हिसाब से देखें तो वो हर महीने कम से कम 30 हजार रुपये कमाती हैं ।
3. गीता :
मुंबई की रहने वाली गीता अमीर भिखारियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। गीता मुंबई के चरनी रोड के पास भीख मांगती है । कथित तौर पर उन भीख के पैसों से उसने एक फ्लैट भी खरीदा है जिसमें वो अपने भाई के साथ रहती हैं । लक्ष्मी पभीख मांगकर लगभग 1,500 रुपये रोज़ कमाती है। महीने के करीब 45 हजार रुपये की अपनी आमदनी से वो खुश है ।
4. चन्द्र आज़ाद
पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर भीख मांग कर अपना गुजारा करने वाले चंद्र आजाद के पास गोवंडी में घर, 8.77 लाख रुपये बैंक खाते में जमा और लगभग 1.5 लाख रुपये नकद भी हैं ।
2019 में रेल दुर्घटना में अपनी जान गंवाने के बाद आज़ाद की सारी संपत्ति मुंबई पुलिस ने ढूंढ कर निकाली थी ।
5. पप्पू
रिपोर्ट के अनुसार पटना के रेलवे प्लेटफार्म में भीख मांगने वाले पप्पू भी अमीर भिखारियों की लिस्ट में शामिल हैं । एक दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो जाने के बाद पप्पू ने पटना के रेलवे स्टेशनों पे भीख मांगना शुरू कर दिया । कुछ रिपोर्टों के अनुसार पप्पू कुमार के पास लगभग 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति है ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!