
बच्चों से लेकर बड़े तक बर्गर की अलग-अलग वरायटी पसंद करते हैं. अगर हज़ार-दो हज़ार रुपये खर्च कर दिए तो पूरी फैमिली का लंच बर्गर हालांकि रूस में इस वक्त इसी बर्गर की कीमत हज़ारों में जा चुकी है |
आखिर यहां बर्गर की कीमत में आग क्यों लगी है?
ऐसा नहीं है कि रूस में सारे बर्गर महंगे हो रखे हैं. यहां सिर्फ मशहूर फूड चेन मैकडॉनल्ड के बर्गर की कीमतें बढ़ी हुई हैं. हालांकि कंपनी ने इनकी कीमत नहीं बढ़ाई है, बल्कि उन्होंने तो रूस में अपने सभी 850 आउटलेट अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं. लोगों को जैसे ही ये बात पता चली, वो कम से कम आखिरी बार अपने पसंदीदा खाने का लुत्फ उठाने के लिए भागने लगे |
आपदा में यूं मिला अवसर
रूस- यूक्रेन यूद्ध की वजह से रूस के अंदर मैकडॉनल्ड के आउटलेट क्या बंद हुए, यहां लोगों ने आपदा के बीच मुनाफे का अवसर तलाश कर लिया. जहां ऑनलाइन फूड बेचने वाले ऐप्लिकेशन और वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा हुआ है था, वहीं रूस के कई शहरों में तो बर्गर खाने की लूट मची हुई थी. इनकी असल कीमत से कहीं ऊंचे रेट पर बर्गर बेचे जा रहे थे और लोग उन्हें खरीद भी रहे थे. अमेरिकन फूड कंपनी मैकडॉनल्ड ने रूस के यूक्रेन पर हमले के विरोध में वहां अपनी दुकान पर ताला लगा दिया है |
जितना घर का किराया होता है, उतने में मिला बर्गर
रूस से कई वीडियो और तस्वीरें आईं, जहां लोग मैकडॉनल्ड के बर्गर खाने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे. इसी बीच कुछ तस्वीरें आईं, जिसमें 3-4 बर्गर की कीमत 23-26 हज़ार रुपये तक लगाई गई थी. बर्गर के अलावा कोका-कोला की भी कीमत हज़ार रुपये तक देखी जा सकती है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ड्रग्स छोड़कर इस वक्त रूस में मैकडॉनल्ड के बर्गर की स्मगलिंग शुरू करने में फायदा है |

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!