आज भी बनी हुई है धोनी की ब्रांड वैल्यू
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर झारखंड के सबसे बड़े आयकर दाता के रूप में उभरकर सामने आए हैं. धोनी की ब्रांड वैल्यू आज भी बनी हुई है. उनकी आमदनी और आयकर विभाग को किए गए उनके भुगतान से इसका पता चलता है. हालांकि इस ब्रांड वैल्यू के बीच पिछले वर्ष की तुलना में धोनी की आमदनी स्थिर रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इसका अनुमान और आकलन 31 मार्च 2023 तक धोनी की ओर से इनकम टैक्स विभाग को किए गए एडवांस टैक्स से पता चलता है.
आयकर विभाग को धोनी ने एक बार फिर एडवांस टैक्स के तौर पर किया 38 करोड़ रुपये का भुगतान
मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए महेंद्र सिंह धोनी की ओर से आयकर विभाग को एडवांस टैक्स के तौर पर 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि पिछले वर्ष 2021-22 में भी धोनी ने आयकर विभाग को 38 करोड़ रुपए का ही भुगतान किया था. दोनों वर्षों में भुगतान की राशि एक ही होने की वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि भले ही धोनी की ब्रांड वैल्यू बाजार में आज भी बरकरार है लेकिन उनकी आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हुई है. आपको बता दें कि पिछले साल भी महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के सबसे बड़े व्यक्तिगत आयकर दाता के तौर पर उभरकर सामने आए थे.
धोनी शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं
इनमें सबसे बड़ा ब्रांड उनका टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के तौर पर उनकी ब्रांड वैल्यू है. इसके अलावा धोनी कई उत्पादों के लिए प्रचार करते हैं. धोनी अपनी एंटरटेनमेंट कंपनी के जरिए भी कमाई करते हैं. इसके अलावा क्रिकेट कोचिंग के लिए बनायी गयी कंपनी से भी आमदनी होती है. धोनी शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं.
RCB की वो मिस्ट्री गर्ल याद है आपको जो IPL 2019 में हुई थी वायरल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!