
बाॅलीवुड निर्देशकों को झारखंड का ग्रामीण परिवेश, मोहल्ले और आस-पास के पर्यटन स्थल खूब भा रहे हैं.खूबसूरत वादियों के कारण झारखंड बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है़ बड़े-बड़े अभिनेता फिल्मों की शूटिंग के लिए रांची पहुंच रहे हैं.
लॉकडाउन से मिली छूट के बाद
फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अभी बॉलीवुड वेब सीरीज ‘धुरंधर’ की शूटिंग पतरातू में चल रही है. वहीं, गुमला में भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही बिहार से’ की शूटिंग शुरू है़. शूटिंग लोकेशन के तौर पर रांची, जमशेदपुर, मेदिनीनगर, हजारीबाग, धनबाद, गुमला, पलामू को पसंद किया जा रहा है़ .
इसके पहले वर्ष 2015 में ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘रांची डायरीज’ जैसी फिल्म की शूटिंग के लिए दिग्गज कलाकार अनुपम खेर भी यहां पहुंच चुके हैं. वहीं, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन की भी फिल्म ‘बेगमजान’ के लिए पलामू में फिल्म का सेट तैयार किया गया था. आज की रिपोर्ट झारखंड में सिने दुनिया की हलचल पर आधारित है.
फिल्म नीति बनने के बाद झारखंड में बड़े पैमाने पर फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई. वर्ष 2015 में महेंद्र सिंह धौनी पर बनी बायोपिक ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग करने बड़े कलाकार रांची पहुंचे. अनुपम खेर, सुशांत सिंह राजपूत ने इसकी शूटिंग रांची व आस-पास के कई लोकेशन पर की.
इसके बाद 2016 में जून से अगस्त तक विद्या बालन की फिल्म बेगमजान की शूटिंग का सेट पलामू में तैयार हुआ. इस फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग झारखंड में हुई. इसके लिए राज्य राज्य सरकार ने फिल्म को एक करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी. फिर रांची डायरिज, ए डेथ इन गंज, लव स्ट्रीट, लोहरदगा, दिल बेचारा, परीक्षा, रश्मि रॉकेट जैसी बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हुई.
2020 में बॉलीवुड फिल्म रश्मि रॉकेश की शूटिंग मोरहाबादी में की गयी
2021 में काेरोना काल के बाद मिली छूट के बाद शूटिंग के लिए कई वेब सीरीज के कलाकार रांची पहुंचे. इसमें जिशान कादरी की पर्रे, शशि भूषण वर्मा की एके-47, बिहार डायरीज, धुरंधर जैसी वेबसीरीज शामिल है.
निर्देशक अनुराग कश्यप की बॉलीवुड फिल्म सीरीज ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से धनबाद देशभर में चर्चा का विषय बना. इसके बाद लाल विजय नाथ शाहदेव ने अवार्ड विनिंग फिल्म ‘लोहरदगा’ बनाकर राज्य को पहचान दिलायी. निर्देशक सौमेंद्र पद्धी ने क्राइम थ्रीलर पर आधारित नेटफ्लिक्स पर आयी वेब सीरीज ‘जामताड़ा- सबका नंबर आयेगा’ तैयार की.
जल्द ही वेब सीरीज ‘धनबाद’ की शूटिंग शुरू होनेवाली है़ हाल ही में बॉलीवुड के एक प्रोडक्शन हाउस की कास्टिंग डायरेक्टर अौर असिस्टेंट डायरेक्टर की टीम ने धनबाद में लोकेशन हंटिंग का काम पूरा कर लिया है़
राज्य में फिल्म और वेब सीरीज बनने से स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिलने लगा है.
इन दिनों पतरातू में शूट हो रही वेब सीरीज धुरंधर के 60 प्रतिशत कलाकार और प्रोडक्शन टीम के लोग झारखंड से हैं. मुख्य अभिनेता निक्षय मौर्य (पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखेंगे) मांडर के रहनेवाले हैं. वहीं, रांची की निभा सहाय भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं.
झारखंड फिल्म नीति बनी पर फिल्म सिटी का काम रघुवर सरकार के दौरान 2015 में झारखंड फिल्म नीति का निर्माण हुआ. उस वक्त राज्य सरकार ने फिल्म सिटी निर्माण के लिए पतरातू का चयन किया था, हालांकि इसका काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है. राज्य सरकार ने झारखंड फिल्म एडवाइजरी कमेटी का गठन किया था.
इस कमेटी के अध्यक्ष बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर बनाये गये थे, लेकिन व्यस्त रहने के कारण झारखंड को समय नहीं दे सके.
2018 में कमेटी के पुनर्गठन किया गया. इसका संचालन झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएफडीसीएल) कर रही है. फिल्म नीति के तहत झारखंड में शूटिंग के लिए फिल्मों को सब्सिडी देने का प्रावधान है. इसकी वजह से भी फिल्मों की शूटिंग का क्रेज बढ़ा है. जेएफडीएलसी से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग का प्रस्ताव मिल चुका है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!