
लाभुक, खाद्य प्रसंस्करण मशीनों के निर्माता विक्रेता, एवं अन्य सम्मिलित हुए
गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में “PMFME-महोत्सव” के दूसरे दिन B2B, B2G कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे महाप्रबंधक-सह-सदस्य सचिव PIMFME महोत्सव रवि शंकर प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक, झारखण्ड राज्य, ग्रामीण बैंक, श्रीकान्त कटारे, ई०ओ०डी०बी० प्रबंधक, जमशेदपुर, सैयद मुदस्सर अनवर, ई०ओ०डी०बी० प्रबंधक, चाईबासा, अनिल कुमार, ई०ओ०डी०बी० प्रबंधक, सराईकला, रोहित कुमार, जिला उद्यमी समन्वयक, जमशेदपुर, मंजू मिंज, एवं जिला उद्यमी समन्वयक, चाईबासा / सरायकेला एडलिन भूतकुवर, SPMU टीम राँची, महोत्सव में भाग लेने आये “PMFME योजना” के लाभुक, खाद्य प्रसंस्करण मशीनों के निर्माता विक्रेता, एवं अन्य सम्मिलित हुए।
लाभुकों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया
कार्यशाला की शुरुआत में लाभुकों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। वैशाली डेरी, जमशेदपुर, सीसी सेल्फ ग्रुप, जमशेदपुर, नीलम सोलंकी, पॉली ऑर्गेनिक्स ( पुष्पा तिर्की) एवं अन्य लाभुकों ने उपस्थित सभा को इस योजना से जुड़े अपने सुखद अनुभव साझा किये। उनके द्वारा बैंक एवं कार्यालय महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त सहायता एवं मार्गदर्शन के बारे में बताया गया। साथ ही, मशरूम प्रसंकरण एवं अन्य सूक्ष्म खाद्य प्रसंकरण उद्यमियों द्वारा मार्केटिंग में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया। महाप्रबंधक द्वारा उनसे अपनी पैकेजिंग एवं उत्पाद की गुणवत्ता अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप करने के सम्बन्ध में अमूल मिल्क फेडरेशन का अनुकरण एवं अनुभव अपनाने का आग्रह किया गया।
तत्पश्चात गणपति मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा० लि०, चाण्डिल (अमूल मिल्क फेडरेशन की झारखण्ड इकाई) द्वारा दुग्ध उत्पादों के प्रसंकरण में उपयोग होने वाली आधुनिक तकनीक एवं सप्लाई चेन के विषय में जानकारी दी गयी।
तदोपरांत क्षेत्रीय प्रबंधक, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा PMFME-ऋण आवेदन करते समय ध्यान रखने योग्य बिंदुओं के सम्बन्ध में सभा को जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि JRGB द्वारा इस योजना में पूर्वी सिंहभूम सहित सम्पूर्ण झारखण्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यदि किसी आवेदक को ऋण सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या आत्ती है, तो वे बैंक शाखा जाकर सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं।
SPMU टीम, राँची द्वारा तकनीकी सत्र में योजना से जुड़े तकनीकी बिंदुओं पर लाभुक एवं आकांक्षी आवेदकों को विस्तृत रूप में जानकारी दी गयी। ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग के सम्बन्ध में भी उनके द्वारा लाभुकों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!