पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट जरूरतमंद बच्चों लिए तीन नए विद्यालय खोलने जा रहा है। सत्र 2022-23 के लिए
पाठशाला के देव कुमार वर्मा ने बताया कि समाज सेवा और शिक्षा क्षेत्र में धनबाद जिला के अग्रिम संस्थान पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट अब जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में भी अपने विद्यालयों की संख्या में वृद्धि करते हुए तीन विद्यालय खोलेगा। पोटका विधायक संजीव सरदार इसमें मदद कर रहे हैं।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पाठशाला के कार्यों से पूरा राज्य प्रभावित है और उनके बुलावे पर पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा उनसे मिलने उनके आवास पहुंचे। देव ने बताया कि किस तरह ग्रामीण परिवेश के पिछड़े बच्चों को पाठशाला अपने आधुनिक तरीके से शिक्षित कर रही है। निश्शुल्क शिक्षा के साथ निश्शुल्क कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।
साइकिल से घूम अपनी क्षेत्र में जन समस्याओं का समाधान करने वाले विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वो खुद पारा शिक्षक रहे हैं और शिक्षा का महत्व जानते हैं। इस बैठक में जमशेदपुर के रियल स्टेट के उद्योगपति अकरम खान भी मौजूद रहे। उन्होंने सीएसआर मद से पाठशाला के विद्यालय को बनाने में अपनी सहमति और सहयोग करने की बात कही। पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से पांच शाखाएं धनबाद के बाघमारा, धनबाद, बलियापुर और टुंडी विधानसभा क्षेत्र में संचालित है। जमशेदपुर में विद्यालय खोलने से न केवल पाठशाला के कार्यों की गति को तेजी मिलेगी, बल्कि शिक्षा का जो प्रवाह समाज में पाठशाला बना रहा है उसको भी एक उड़ान मिलेगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!