लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिए 5 से 15 मार्च तक बैंक वाइज कैंप लगाने का निर्देश
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में 25 फरवरी को पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंक वाइज लंबित आवेदनों के निष्पादन पर चर्चा की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में सभी लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिए 5 से 15 मार्च तक बैंक वाइज कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने अब तक मार्केट प्लेस में प्रदर्शित हो रहे और बैंकों द्वारा रिटर्न किए गए आवेदनों को पुनः लाभुकों से संपर्क करते हुए बैंकों में री-सबमिट किए गए हैं, पर यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए लाभुकों को योजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।
कुछ बैंकों की उदासीनता के कारण नहीं मिल रहा कई लाभुकों को योजना का लाभ
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि कुछ बैंकों की उदासीनता के कारण इस योजना में कई लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एवं उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को गंभीरता से लेना आवश्यक है। उन्होंने शाखा प्रबंधकों से पथ विक्रेता अपने दुकान को बंद करके एवं समय निकालकर बैंक पहुंचते हैं उनकी परिस्थिति को देखते हुए बैंकों द्वारा प्राथमिकता देते हुए योजना का लाभ दिए जाने का अनुरोध किया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा सभी पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र एवं LOR निर्गत करते हुए ही बैंक भेजे जा रहे हैं। जो इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते या जिनका नंबर बैंक के द्वारा ट्रेस नहीं हो पा रहा है, उसकी जानकारी तुरंत कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में यूको बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मानगो शाखा, बैंक ऑफ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड शाखा, केनरा बैंक, सिंडीकेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आजाद नगर शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा मानगो शाखा, बैंक ऑफ इंडिया डिमना रोड शाखा के शाखा प्रबंधक एवं कर्मी उपस्थित हुए।
Also read- सरायकेला : उपायुक्त ने कार्यालय कक्ष में आयोजित किया जनता मिलन, ईवीएम वेयर हाउस का भी मासिक निरीक्षण
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!