उर्सुला फोन डेय लायन भारत की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन भारतीय विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मेलन रायसीना डायलॉग में बोल रही थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा की.
फोन डेय लायन ने बूचा में हुई हत्याओं को “अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन” बताया और आगे कहा कि यूक्रेन में जो हो रहा है उसका असर हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी पड़ेगा क्योंकि “यूरोप की तरह हिंद-प्रशांत के लिए भी यह जरूरी है कि सीमाओं का आदर किया जाए और प्रभुत्व के क्षेत्रों को नकारा जाए.”
रूस-चीन दोस्ती
Russia and China have declared that the friendship between them has “no limits.”⁰
That there are “no forbidden areas of cooperation”; this was in February.Just before the invasion of Ukraine.
What can we expect from the “new international relations” that both have called for? pic.twitter.com/zzZJoFQBzG
— Ursula von der Leyen (@vonderleyen) April 25, 2022
भारत को इशारों में समझाते हुए उन्होंने चेताया की रूस को समर्थन देने से भारत को चीन के साथ अपने रिश्ते संभालने में दिक्कत हो सकती है. उन्होंने बताया कि रूस और चीन ने इसी साल फरवरी में घोषणा की थी कि उनकी दोस्ती की कोई सीमा नहीं है और किसी भी क्षेत्र में सहयोग वर्जित नहीं है.
भारत से समर्थन की अपील
लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मामले के कूटनीतिक समाधान की जरूरत को भी रेखांकित किया और कहा कि रूस के खिलाफ यूरोप के प्रतिबंधों का यही उद्देश्य है कि लंबी अवधि में इनकी मदद से एक ऐसा कूटनीतिक समाधान हासिल किया जा सके जिससे स्थायी रूप से शांति की स्थापना की जा सके.
इशारों में ही इन प्रतिबंधों को समर्थन देने के लिए भारत से अपील करते हुए उन्होंने कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सभी सदस्यों से अनुनय करते हैं कि वो लंबी चलने वाली शांति के लिए हमारी कोशिशों का समर्थन करें.”
यूरोपीय देश, ब्रिटेन और अमेरिका यूक्रेन युद्ध की शुरुआत से ही भारत के रूस के प्रति रुख को लेकर निराशा व्यक्त करते आए हैं. भारत ने युद्ध और हिंसा की निंदा तो की है लेकिन रूस की निंदा नहीं की है.
संयुक्त राष्ट्र में भी पश्चिमी देशों द्वारा लाए गए रूस की आलोचना वाले प्रस्तावों पर मतदान से भारत ने बार बार खुद को दूर रखा है. माना जा रहा है कि फोन डेय लायन की भारत यात्रा का उद्देश्य भी भारत को अपने रुख को बदलने के लिए मनाने की कोशिश करना है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!