Jamshedpur : जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल से चलने वाले ऑटो संचालकों को अपने वाहनों को सीएनजी में बदलने के लिए तीन महीने की मोहल्लत मिल गई है. वहीं सभी ऑटो चालकों को नीली वर्दी पहनने की सख्त हिदायत दी गई है. बिना वर्दी के ऑटो चलाते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा. उक्त निर्णय आज गुरुवार को ऑटो संचालकों की जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में लिया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि एक जनवरी 2022 तक ऐसे सभी वाहनों को सीएनजी में बदलने की समय सीमा तय की गई थी. लेकिन उक्त प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. इसे देखते हुए सभी चालकों को तीन महीने की मोहलत दी गई. अब 31 मार्च 2022 तक ऐसे सभी वाहनों को सीएनजी में परिवर्तन करा लेना है. 31 मार्च के बाद मानगो बस स्टैंड के 16 किमी के क्षेत्र में सिर्फ सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक ऑटो का परिचालन ही किया जा सकेगा. निर्धारित समय सीमा के बाद पेट्रोल-डीजल से चलने वाले ऑटो पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
शहरी क्षेत्र में अभी 681 सीएनजी तथा 119 इलेक्ट्रिक ऑटो
शहरी क्षेत्र में सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक ऑटो के परिचालन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्युनल की ओऱ से पहले ही आदेश जारी किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक ऑटो के परिचालन से एक तरफ जहां पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी वहीं संचालकों को भी आर्थिक लाभ होगा. उन्होंने कहा कि सभी ऑटो चालक निर्धारितनीली वर्दी अवश्य पहनें अन्यथा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा.
सीएनजी से प्रति लीटर 90 रुपये की बचत
ऑटो एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि सीएनजी ऑटो एक लीटर में लगभग 40 किमी का माइलेज देते हैं, जिससे प्रति लीटर ऑटो संचालकों को लगभग 90 रुपये की बचत होती है. शहरी क्षेत्र में वर्तमान में 681 सीएनजी ऑटो तथा 119 इलेक्ट्रिक ऑटो का परिचालन हो रहा है बैठक में शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक-संचालक संघ, जमशेदपुर के महासचिव श्याम किंकर झा, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद बबुआ, सतेन्द्र कुमार सिंह, कोल्हान प्रमंडल के अध्यक्ष के.पी तिवारी, उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, अजय यादव, मोहन लाल साहू तथा ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!