ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) की मांग पिछले दिनों तेजी से बढ़ी है l कोरोना के कम होते मामलों के बीच अब अधिकतर लोग फिर ऑनलाइन फूड मंगाकर खाना पसंद करते हैं l देश के सबसे बड़े फूड डिलीवरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) अब अपने ग्राहकों के पास फटाफट खाना पहुंचाने का काम करेगीl
Announcement: 10 minute food delivery is coming soon on Zomato.
Food quality – 10/10
Delivery partner safety – 10/10
Delivery time – 10 minutesHere’s how Zomato Instant will achieve the impossible while ensuring delivery partner safety – https://t.co/oKs3UylPHh pic.twitter.com/JYCNFgMRQz
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) March 21, 2022
जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की l 21 मार्च यानी कि सोमवार को गोयल ने कहा कि मुझे लगने लगा था कि जोमैटो का 30 मिनट की औसत डिलीवरी का समय बहुत स्लो है l अगर हम इसे नहीं बदलते हैं, तो कोई और करेगा और हम इसमें पिछड़ जाएंगे l
क्लाउड किचन के साथ होगा कॉन्ट्रैक्ट
जोमैटो अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी के लिए बड़े लॉन्च क्लाउड किचन के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर रहा है l इससे वह अपने ग्राहकों को दस मिनट के अंदर फूड डिलीवरी करने में सफल हो पाएगी l इसके साथ ही कंपनी ने इस बात को भी कंफर्म किया कि ऐसा नहीं है कि फूड जल्दी आएगा तो उसकी क्वालिटी से कोई समझौता किया जाएगा l लोगों को जिस तरह खाना 30 मिनट के भीतर मिलता है वैसा ही दस मिनट में दिया जाएगा l
10 मिनट में होगा खाना डिलीवर
दीपेंद्र गोयल ने कहा कि तकनीक उद्योग में जीवित रहने का एकमात्र तरीका इनोवेशन करना और आगे बढ़ना है l इसलिए अब हम अपने 10 मिनट फूड डिलवरी ऑफरिंग- Zomato Insta के साथ आए हैं l जोमैटो इंस्टा के तहत अप्रैल से गुरुग्राम में चार स्टेशनों के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा l कुछ शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के बाद इसका विस्तार बाद में किया जाएगा l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!