
समाहरणालय सभागार में सैरात दुकान किराया निर्धारण कमिटी की बैठक आयोजित
अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अपर उपायुक्त, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, सीओ जमशेदपुर, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि व सैरात दुकानदारों के प्रतिनिधि हुए शामिल
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में अपर जिला दण्डाधिकारी नन्दकिशोर लाल की अध्यक्षता में सैरात दुकान किराया निर्धारण कमिटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जमशेदपुर के सीओ अमित श्रीवास्तव, टाटा लैंड डिपार्टमेंट से अमित कुमार तथा शहर में 10 स्थानों में बने सैरात दुकान व्यवसायियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में व्यवसायियों को बताया गया कि सैरात दुकानों से अब टिस्को का स्वामित्व खत्म हो गया है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अब सैरात दुकानों से राजस्व संग्रहण किया जाएगा।
सदस्यों के महत्पूर्ण सुझावों के आधार पर किराया निर्धारण करेगा जिला प्रशासन- नन्दकिशोर लाल
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि कानून की बाध्यता एवं गाइडलाइन के मुताबिक किराया निर्धारण को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है। ऐसे में सभी सदस्यों के महत्पूर्ण सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से विचार करते हुए किराया निर्धारण किया जाएगा। अपर उपायुक्त ने सुझाव दिया कि किराया निर्धारण को लेकर एक मॉडल डेवलप करें, जिससे दोनों पक्षों को सहूलियत हो।
MBA CHAI WALA in Jamshedpur | Mashal News
कमिटी की यह पहली बैठक
कमिटी की इस पहली बैठक में साकची, बिष्टुपुर, कदमा, धातकीडीह, गोलमुरी, कालीमाटी, बर्मामाइंस, बारीडीह, सिदगोड़ा एवं सोनारी के सैरात दुकानदारों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से उनके सुझाव मांगे गए। जिला प्रशासन की तरफ से सभी को आश्वस्त किया गया कि सभी के महत्वपर्ण सुझाव, आगामी फील्ड सर्वे के आधार पर तुलनात्मक रूप से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!