झारखंड के देवघर में बने नए एयरपोर्ट की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। आशा जतायी जा रही है कि श्रावणी मेले में देवघर आने वाले शिव भक्त नई हवाई सेवा का लाभ उठा सकेंगे। देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले मंगलवार को हवाई जहाज की ट्रायल लैंडिंग कराई गई।
इंडिगो विमान की पहली फ्लाइट कोलकाता से उड़ान भरकर देवघर एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की 180 सीटों वाली 320 ए फ्लाइट ने तीन बार टेक ऑफ और लैंडिंग की।इसके साथ ही देवघर से जल्द हवाई सेवा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है ।
इसका सीधा सीधा लाभ बाबाधाम दर्शन के लिए आने वाले लोगों को मिलेगा। गोड्डा के सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।इससे पहले एयरपोर्ट आथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने देवघर एयरपोर्ट का पूरा निरीक्षण किया था।
उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट ऑपरेशन के लिए यह पूरी तरह तैयार है। कभी भी इसके उद्घाटन की तिथि घोषित कर दी जाएगी । चेयरमैन ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि सावन से पहले एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाए। एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), रन वे और आपरेशन से जुड़ी सारी तैयारियों को देखा गया था।
एयरपोर्ट पर छोटी छोटी चीजों को छोड़कर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।
अग्निशमन की पूरी टीम यहां आ चुकी है। सावन का महीना 14 जुलाई से प्रारंभ हो कर 12 अगस्त तक चलेगा। आशा की जा रही है कि इससे पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन हो जाएगा।एयरपोर्ट आथोरिटी ऑफ इंडिया के रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल ने कहा था कि ट्रायल फ्लाइट जल्द जाएगी।
उपर्युक्त घोषणा के अनुसार मंगलवार को पहला ट्रायल किया गया।उन्होंने कहा कि था कि स्पाइस जेट, इंडिगो और दूसरे अन्य एयरलाइंस से आग्रह किया जाएगा कि वह ट्रायल फ्लाइट करें। उन्होंने कहा कि पहले घरेलू विमान सेवा शुरू होगी। इसके बाद रात्रि सेवा आरंभ होगा। इन दोनों के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बात होगी.
Read Also:
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!