केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट-2022-23 पेश किया. मोदी सरकार का 10वां बजट है, आज पेश होने वाले इस बजट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई थीं.
कोरोना कहर से चरमराई अर्थव्यवस्था को सुधारने और आम आदमी को महंगाई से निजात दिलाने के लिए सरकार ने इस बजट में पूरी तैयारी भी की. 5 राज्यों मे इस बार चुनाव भी है और दूसरी तरफ आम जनता को भी इस बजट से कई उम्मीदें थीं |
आम बजट आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों की दिशा तय करेगा.
बजट से जुड़ी 10 सबसे बड़ी बात जिससे आपके जीवन और जेब पर सीधा असर पड़ेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजनाओं की शुरुआत की जाएगी. गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा |
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) पर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा एलआईसी का आईपीओ जल्द नए वित्त वर्ष 2022-23 में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 60 लाख रोजगार के मौके पैदा होंगे. एलआईसी के आईपीओ को लेकर पिछले दिनों उम्मीद जताई जा रही थी कि यह मार्च के अंत तक आ सकता है |
80 लाख घरों को पीएम आवास योजना से मदद की जाएगी. इसके साथ ही हर घर नल योजना का विस्तार किया जाएगा.
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि समग्र कल्याण हमारा लक्ष्य है. वित्त मंत्री ने कहा कि ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर रहेगा और किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि देशभर में मौजूद 1.5 लाख से भी ज्यादा डाकघरों यानी पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (nirmala sitharaman budget 2022) भाषण में बैंकिंग सेक्टर और टैक्सपेयर्स के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं. इस घोषणा से पोस्ट ऑफिस सर्विस में जबरदस्त बदलाव आएंगे और लाखों-करोड़ों कस्टमर को बड़ा फायदा मिलेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!