डीवीसी की ओर से की जा रही लगातार विद्युत कटौती के विरोध में व राजधानी एक्सप्रेस व चोपन एक्सप्रेस के फिर से बरकाकाना स्टेशन से परिचालन की मांग को लेकर गुरुवार को जिले में बंद का असर देखने को मिला।
आलम यह रहा कि जिले के कई स्कूल बंद रहे, तो कई सब्जी बाजार भी नहीं लगे। व्यवसायिक संगठन के सदस्य, विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठन के लोग सड़क पर उतर कर विरोध जताते नज़र आये। हालांकि उन लोगों ने यातायात बाधित नहीं किया।
प्रतिदिन करीब दस घंटे की बिजली कटौती का विरोध लोगों में स्पष्ट तौर पर दिख रहा था। सबसे ज्यादा महिलाएं मुखर दिखीं। वे स्पष्ट कह रही थीं, “जब हमलोग समय पर बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं तो हमें ही इसका खामियाजा क्यों भुगतना पड़े ?” इसका असर जिला मुख्यालय के शहरी इलाके में देखने को मिला। सुबह से ही जिले की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं। आम दिनों की अपेक्षा यहां व्यवसायिक वाहनों का परिचालन भी काफी कम हुआ।
केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट
शहर के मेनरोड चट्टी बाजार स्थित लगभग सभी दुकानें बंद रहीं। खाद्यान्न मंडी बाजार समिति भी बंद रही। सड़क पर लगभग पूरी तरह से सन्नाटा पसरा दिखा। सड़क पर केवल लंबी दूरी की गाड़ियां चलती दिखीं। इसके अलावा स्कूली बसें व निजी वाहन ही चलते दिखे। कई अभिभावक अपने बच्चों को अपने वाहन से ही स्कूल पहुंचाते दिखे। चैंबर सहित विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन के लोग सड़क पर उतर कर केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट करते रहे।
सबसे खास बात रही कि इस बंद में किसी को भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
लोगों ने खुलकर बंद का समर्थन किया। स्थानीय लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण बंद रखा। इस दौरान उनका गुस्सा स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता था। शहर के चट्टी बाजार, थाना चौक, मेनरोड, बिजुलिया, नई सराय, रांची रोड, बाजार टांड़, टायर मोड़ आदि इलाकों में दुकानें बंद दिखीं। इसी तरह जिले के भुरकुंडा, पतरातू, बरकाकाना, वेस्ट बोकारो, कुजू, मांडू, रजरप्पा चितरपुर में भी बंद की सूचनाएं मिलीं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!