
पिछले साल अक्तूबर में सरकार ने टाटा को पत्र जारी किया था
भारत एक बड़ी और पुरानी एयरलाइन्स एयर इंडिया अब सरकार की नहीं रहेगी. एयर इंडिया का हस्तान्तरण गणतंत्र दिवस के बाद किसी भी दिन हो सकता है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने आज सोमवार को बताया कि एयर इंडिया को इस हफ्ते के आखिर तक टाटा समूह को सौंप दिए जाने की संभावना है।
18,000 करोड़ रुपये में हुआ था सौदा
ज्ञातव्य है कि सरकार ने पिछले साल 8 अक्तूबर को एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सब्सिडियरी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था। इसके बाद 11 अक्तूबर को टाटा ग्रुप को एक आशय पत्र जारी किया गया था, जिसमें एयरलाइन में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की सरकार की इच्छा की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई थी। इसके बाद 25 अक्तूबर 21 को केंद्र ने इस सौदे के लिए शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए थे।
यह भी पढ़ें-सरायकेला : 10वीं व 12वीं की जिला एवं ब्लॉक टॉपर बालिकाओं को किया गया सम्मानित
टाटा समूह में यह होगा तीसरा एयरलाइन
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सौदे को लेकर शेष औपचारिकताएं अगले कुछ दिनों में पूरी होने की आशा है और इस सप्ताह के अंत तक एयरलाइन को टाटा समूह को सौंप दिया जाएगा। सौदे के एक हिस्से के रूप में टाटा समूह को एयर इंडिया एक्सप्रेस और ग्राउंड हैंडलिंग आर्म एयर इंडिया एसएटीएस में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी भी सौंपी जाएगी, जबकि 2003-04 के बाद यह पहला निजीकरण होगा। इसके साथ ही टाटा समूह में एयर इंडिया तीसरा एयरलाइन ब्रांड होगा। इससे पहले एयरएशिया इंडिया और विस्तारा में समूह की बहुलांश हिस्सेदारी है।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!