दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गुरुवार को बड़ा उलटफेर हुआ। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी न केवल भारत के सबसे बड़े अरबपति बन गए बल्कि उन्होंने अंबानी और मार्क जुकरबर्ग को भी पछाड़ दिया | उन्होंने टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है | शुक्रवार को फोर्बस रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी फिर से अडानी को पछाड़ भारत के नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं। हालांकि, अंबानी-अडानी के बीच नंबर वन की रेस देखने को मिलती रहेगी क्योंकि, दोनों के नेटवर्थ में बहुता कम का अंतर है।
अंबानी को झटका, जुकरबर्ग टॉप-10 से हुए बाहर
गुरुवार को मार्क जुकरबर्ग के नेट वर्थ में 29 अरब डॉलर की सेंध लग गई। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्टॉक ने एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की तो वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति भी गुरुवार को 1.2 अरब डॉलर कम हो गई। इससे अडानी को फायदा हुआ और वह 12वें स्थान से 10वें पर पहुंच गए। अंबानी अभी भी नंबर 11 के पोजीशन पर हैं। सबसे बड़ा झटका लगा है मार्क जुकरबर्ग को। जुकरबर्ग टॉप-10 से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : Generation Gap: नहीं मालूम तो जानिए किस Generation के हैं आप, X , Y या or Z
फोर्ब्स के अनुसार, इससे संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर पर आ गई है। जुकरबर्ग के पास पहले फेसबुक के नाम से जानी जाने वाली टेक बीहमोथ का लगभग 12.8% हिस्सा है।
Refinitiv डेटा के अनुसार, ई-कॉमर्स रिटेलर Amazon के संस्थापक और अध्यक्ष बेजोस के पास कंपनी का लगभग 9.9% हिस्सा है। फोर्ब्स के अनुसार वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं।
जुकरबर्ग की एक दिवसीय संपत्ति में गिरावट अब तक की सबसे बड़ी है और नवंबर में टेस्ला इंक के शीर्ष बॉस एलोन मस्क के 35 बिलियन डॉलर के एकल-दिन के पेपर नुकसान के बाद आई है।
महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर अमेजन में उछाल
फोर्ब्स के अनुसार, एक साल पहले 2021 में बेजोस की कुल संपत्ति 57% बढ़कर 177 बिलियन डॉलर हो गई, जो कि महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर अमेजन के उछाल से थी, जब लोग ऑनलाइन खरीदारी पर अत्यधिक निर्भर थे।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने तब ट्विटर यूजर्स को वोट दिया था कि क्या उन्हें इलेक्ट्रिक कार निर्माता में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचनी चाहिए। टेस्ला के शेयरों को अभी तक परिणामी बिकवाली से उबरना बाकी है।
अडानी ने अम्बानी और जुकरबर्ग को पछाड़ा
29 अरब डॉलर के नुकसान के बाद जुकरबर्ग फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद बारहवें स्थान पर हैं। फोर्ब्स की रीयलटाइम अरबपतियों की सूची के मुताबिक, अडानी की कीमत 90.1 अरब डॉलर और अंबानी की संपत्ति 90.0 अरब डॉलर है।
ये भी पढ़ें : जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की आदमकद प्रतिमा शहर पहुँची
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!