वैसे तो आप भी स्पैम कॉल्स से खूब ही परेशान होंगे? हमें और आपको चकमा देने के लिए तो कई बार एक ही कंपनी या शख्स बार-बार नंबर बदलकर कभी बैंक के नाम तो कभी इंश्योरेंस के तो कभी जॉब के लिए कॉल करता है। लेकिन Truecaller ने भारत को लेकर एक ऐसी जानकारी दी है जिसने सबको चौंका दिया है।
क्या है स्पैम कॉल्स?
वो कॉल्स को टेलीमार्केटिंग द्वारा बार बार किए जाते हों।स्पैम कॉल्स एक ऐसी चीज है जिससे आम हो या खास सब परेशान रहते हैं। स्पैम कॉल और इनसे जुड़े अपराधियों से पूरी तरह से पीछा छुड़ाना तो संभव नहीं है लेकिन Truecaller इसमें थोड़ी बहुत मदद करता है।
क्या कहती है Truecaller की वार्षिक रिपोर्ट
Truecaller ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में जनवरी से अक्टूबर तक के आंकड़े शामिल हैं।इसमें भारत में स्पैम कॉल्स से जुड़े कई दिलचस्प तथ्य पेश किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ एक नंबर से 202 मिलियन यानी 20 करोड़ से ऊपर स्पैम कॉल्स किए गए हैं।थोड़ा गणित को आसान करें तो 6,64,000 लोग रोज इस स्पैमर के कॉल से परेशान हुए। यदि घंटों में इस आंकड़े को देखा जाए तो हर घंटे 27,000 लोगों की नाक में दम कर रखा था इस स्पैम कॉल ने।
उन्होंने आगे बताया कि उनके लिए भी इस बात पर विश्वास करना कठिन है कि किस तरह से टेलिकॉम कंपनियों ने ऐसे स्पैमर को इतने कॉल करने की इजाज़त दी।
Covid 19 का स्पैमर्स ने उठाया फायदा
रिपोर्ट में बताया कि कोविड 19 महामारी से उपजे हालात का स्पैमर्स ने सबसे ज़्यादा फायदा उठाया। मार्च में जब देश कोविड की दूसरी लहर से जूझ रहा था तब कई स्पैमर्स ने जीवन रक्षक दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर्स, हॉस्पिटल बैड के नाम पर लोगों को अपना निशाना बनाया।
स्पैम कॉल के मामले में भारत चौथे स्थान पर
Truecaller की रिपोर्ट को माने तो उन देशों का भी जिक्र है जो स्पैम कॉल से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे हैं।टॉप 20 देशों की सूची में हम पिछले साल 9वें स्थान पर थे, पर अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पहला स्थान मिला है ब्राजील को। इस लैटिन अमेरिकी देश ने लगातार चौथे साल इस लिस्ट में टॉप किया है। राहत की बात बस इतनी है कि हम स्पैम मैसेज की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हैं।
ये बात सामने आई है कि आज की तारीख में भी स्कैम करने का सबसे पॉपुलर तरीका KYC (Know Your Customer) ही है। इसके अलावा ओटीपी के बहाने ठगी का धंधा भी तेजी से फल-फूल रहा है।
Article by- Nishat Khatoon
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!