Author: Sarkar S.
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत निर्मलनगर के पास पूर्व मंत्री के अतिथि भवन (कात्यायनी) में देह व्यापार की सूचना पर एसडीओ पारूल सिंह ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी की. तीन कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में स्थानीय 3 युवक व 4 युवती को पकड़ा गया। पकड़ाए सभी युवक व युवती के परिजनों को सीतारामडेरा थाना बुलाया गया है. एसडीओ पारूल सिंह ने बताया कि होटल की आड़ में वहां अनैतिक काम हो रहा था. स्थानीय युवा ही कमरे बुक कराकर रुके हुए थे. सूचना पर डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर शुक्रवार देर रात को…
Jharkhand: गरीबों के अनाज के भंडार घर कहे जाने वाले एफसीआई गोदाम कडरू का गुरुवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया जिससे कि अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को जब मंत्री के आने के सूचना मिली तो भागते हुए एफसीआई गोदाम पहुंचे. जहां विभाग के मंत्री को सामने देख उनके हाथ-पांव फूलने लगे. अनाज के आसपास में गंदगी देख मंत्री बन्ना गुप्ता भड़क गए. वहीं संबंधित लोगों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अनाज की बोरियों का वजन कराया गया. जहां कई बोरियों में अनाज की मात्रा कम मिली. उन्होंने…
Jamshedpur: जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष का परिचय सत्र चला रहा है सैकड़ो छात्र के उपस्थिति में प्राचार्य डॉ एस.पी. महालीक, एवम सभी विभाग के शिक्षकगण अपना अभिभाषण दे रहे थे और कॉलेज की उपलब्धि , कक्षाएं , प्रैक्टिकल क्लास , परीक्षा परिणाम के संबंध में छात्रों को स्बोधित कर रहे थे और उसी समय लाखो रुपए के लागत से बने वोकेशनल विभाग का प्लास्टर टूट कर नीचे गिरने लगा जिसकी सूचना आजसू छात्र संघ के नेताओ ने प्राचार्य को दिया। युवा आजसू के जिला प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा – 2009 – 2010 के मध्य इस भवन…
JAMSHEDPUR. बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में विवाद के बाद बदमाशों ने शुभम कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना बीती रात की है। इधर, सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम को तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शुभम के परिजनों को इसकी जानकारी दी. शुभम बर्मामाइंस के कैलाश नगर में रहता था, हालांकि, वह भी पूर्व में कैरेज कॉलोनी में ही रहा करता था. शुभम ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था. घटना स्थल के पास…
Jamshedpur: मानगो के आनन्द बिहार कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप गुप्ता के 11 वर्षीय बेटा का आज निधन हो गया । निधन कैसे हुआ है यह संशय बना हुआ है पूरे बस्ती में शोक का माहौल है सूचना मिलने देर रात भाजपा नेता विकास सिंह कुलदीप गुप्ता के घर गए और मामले की जानकारी लेते हुए सुख प्रकट किया । कुलदीप गुप्ता के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को मृतक नेहाल के दादा ने बताया की सुबह उनका बेटा कुलदीप गुप्ता अपने 11 वर्षीय बेटा नेहाल गुप्ता एवं बेटी ने साथ एक साथ नाश्ता कर काम में जाने की…
भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक कुणा षाड़ंगी ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया है। कुणाल ने कुछ दिन पहले ही प्रार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया था अब उन्होंने पद के बाद पार्टी ही छोड़ दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही वो दूसरी पार्टी ज्वाइन करेंगे। हालांकि इसे लेकर अभी उन्होंने कुछ नहीं कहा है। अपना इस्तीफा उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र की कॉपी भेजी है। उन्होंने पार्टी छोड़ने के पीछे की वजह…
करीब दो दशकों से सरायकेला विधानसभा भाजपा के लिए एक अभेध किला बनी हुई है। प्रत्याशी जो भी हो लेकिन चम्पई सोरेन के सामने हर कोई घुटने टेकते नजर आ रहे है। यहाँ तक कि 2014 का मोदी लहर भी सरायकेला विधानसभा में अपना असर दिखाने में नाकामयाब साबित हुआ था। सरायकेला विधानसभा में जनता किसी अन्य चेहरे को देखना ही नहीं चाह रही है। जनता पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए विकास कार्यो के कारण कोई और विकल्प पसंद ही नहीं कर रही है। अब सवाल यह उठ रहा है कि 7 बार के विधायक चम्पई सोरेन क्या आठवी…
Jamshedpur: ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू ने रविवार रात जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पर पथराव किया. इस दौरान बंटी सिंह के घर महिलाओं के साथ हाथापाई भी को गई और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए. गुस्साए लोगों ने कमलेश साहू को पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई की. इधर, सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर 1 भोला प्रसाद और सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग समझने को तैयार नहीं थे. हेलमेट पहनाकर पुलिस…
Seraikela: सरायकेला एसपी के पद पर पदस्थापित मनीष टोप्पो का सरकार ने तबादला कर दिया है. उनकी जगह पर जमशेदपुर सिटी एसपी के पद पर पदस्थापित मुकेश लुनायत को सरायकेला का नया एसपी बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार की देर शाम जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने मनीष टोप्पो को सरायकेला एसपी के पद पदस्थापित किया था.
हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज मुख्यमंत्री आवास में सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक में इस बात पर सहमति बनी। हेमंत सोरेन एक सरकार के एक ही कार्यकाल में 2 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज रांची पहुंचेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कुछ दिनों से बाहर थे। आज शाम वह रांची लौट आयेंगे। कहा ये भी जा रहा है कि आज ही हेमंत सोरेन उनसे मिलकर शपथ ग्रहण की तारीख मांग सकते हैं। गठबंधन में उनको दोबारा नेतृत्व सौंपने पर सहमति बन गई है। 31 जनवरी को ईडी ने किया…